नई दिल्ली- सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे थम गया. देशभर में करीब दो महीने तक रैली और भाषणों का दौर चला. इस दौरान नेताओं ने विरोधी पार्टी के नेताओं पर कई हमले किए. आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के सोलान में चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश त्रिपाठी के समर्थन में रोड शो और नुक्कड़ सभा की. इस दौरान प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ”आपने दुनिया के सबसे बढ़िया अभिनेता को अपना पीएम बना दिया. इससे अच्छा तो आप अमिताभ बच्चन को ही प्रधानमंत्री बना देते, आपके लिए किसी को कुछ करना तो था नहीं. अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को 59 सीटों पर मतदान होगा.
चुनाव प्रचार थमने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉफ्रेंस कर पीएम मोदी पर कई सवाल किए. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस कितनी सीटों पर जीत दर्ज करेगी ये 23 मई को पता चलेगा. ये जनता के ऊपर है. लोकसभा चुनाव 2014 में हमारे पास नंबर कम थे. कांग्रेस इस बार अच्छे से चुनाव लड़े. नरेंद्र मोदी ने 2014 में जो वादा किया था, उस पर कांग्रेस ने सवाल किया. भाजपा के झूठ वादों को बेनकाब कर दिया. देशभर में नारा चला चौकीदार चोर है. कांग्रेस ने किसानों का मुद्दा उठाया. न्याय योजना को देशवासियों को बताया. नरेंद्र मोदी ने 15 लाख का वादा पूरा नहीं किया. हमने इस झूठ को पकड़कर पर्दाफाश किया. हमने गरीब परिवारों को 72 हजार देने का वादा किया.
देखिए लाइव- ..