रायपुर. लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत तीसरे चरण में 23 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा क्षेत्रों के एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता 123 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे. इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.
रायपुर लोकसभा के 21 लाख 11 हजार 104 मतदाता 25 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे. इसी तरह बिलासपुर के 18 लाख 75 हजार 904 मतदाता 25 प्रत्याशियों, रायगढ़ के 17 लाख 31 हजार 655 मतदाता 14 प्रत्याशियों, कोरबा के 15 लाख सात हजार 779 मतदाता 13 प्रत्याशियों, जांजगीर-चांपा के 18 लाख 95 हजार 232 मतदाता 15 प्रत्याशियों, दुर्ग के 19 लाख 38 हजार 319 मतदाता 21 प्रत्याशियों और सरगुजा लोकसभा के 16 लाख 53 हजार 283 मतदाता 10 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे. मतदान के लिए रायपुर में 2343, बिलासपुर में 2221, रायगढ़ में 2327, कोरबा में 2008, जांजगीर-चांपा में 2173, दुर्ग में 2183 एवं सरगुजा में 2153 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं.
रायपुर लोकसभा का खाका
रायपुर में पुरूष मतदाताओं की संख्या दस लाख 71 हजार 921 है. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 27 हजार 662 हैं. वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरूष मतदाताओं की संख्या तीन लाख आठ हजार 216, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 98 हजार 456, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले 21 लाख 11 हजार 108, पचास से 59 आयु वर्ग वाले 12 लाख 71 हजार 161, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 65 हजार 477, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 26 हजार 876, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले छह हजार 914 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 51 पुरूष मतदाता हैं.
रायपुर लोकसभा क्षेत्र में दस लाख 38 हजार 886 महिला मतदाता हैं. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 19 हजार 859 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या तीन लाख एक हजार 846, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 94 हजार 705, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 99 हजार 613, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 17 हजार 382, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 66 हजार 276, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 30 हजार 276, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले आठ हजार 851 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 78 हैं. यहां तृतीय लिंग के 297 और 16 हजार 931 दिव्यांग मतदाता हैं.
बिलासपुर लोकसभा का खाका
बिलासपुर में पुरूष मतदाताओं की संख्या नौ लाख 52 हजार 657 है, इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 25 हजार 691 हैं. वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरूष मतदाताओं की संख्या दो लाख 91 हजार 705, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 35 हजार 809, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 78 हजार 782, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 19 हजार 545, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 64 हजार 688, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 27 हजार 967, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले आठ हजार 403 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 67 पुरूष मतदाता हैं.
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में नौ लाख 23 हजार 156 महिला मतदाता हैं. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 18 हजार 733 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 80 हजार 730, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 26 हजार 554, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 69 हजार 644, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 14 हजार 897, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 66 हजार 809, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 33 हजार 376, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले 12 हजार 297 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 116 हैं. वहां तृतीय लिंग के 91 और 17 हजार 953 दिव्यांग मतदाता हैं.
रायगढ़ लोकसभा का खाका
रायगढ़ में पुरूष मतदाताओं की संख्या आठ लाख 63 हजार 319 है. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 25 हजार 848 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरूष मतदाताओं की संख्या दो लाख 55 हजार 942, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 25 हजार 812, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 56 हजार 459, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 12 हजार 694, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 58 हजार 856, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 22 हजार 532, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले पांच हजार 124 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 52 पुरूष मतदाता हैं.
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आठ लाख 68 हजार 308 महिला मतदाता हैं. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 22 हजार 45 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 53 हजार 682, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 24 हजार 730, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 61 हजार 184, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख नौ हजार 15, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 61 हजार 983, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 27 हजार 520, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले आठ हजार 57 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 92 हैं. वहां तृतीय लिंग के 28 और 18 हजार 487 दिव्यांग मतदाता हैं.
कोरबा लोकसभा का खाका
कोरबा में पुरूष मतदाताओं की संख्या सात लाख 58 हजार 198 है. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 22 हजार 447 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरूष मतदाताओं की संख्या दो लाख 27 हजार 847, तीस से 39 आयु वर्ग वाले एक लाख 97 हजार 213, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 37 हजार 711, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 696, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 50 हजार 200, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 17 हजार 898, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले चार हजार 154 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 32 पुरूष मतदाता हैं.
कोरबा लोकसभा क्षेत्र में सात लाख 49 हजार 526 महिला मतदाता हैं. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 19 हजार 714 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 29 हजार 406, तीस से 39 आयु वर्ग वाले एक लाख 87 हजार 982, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 36 हजार 333, पचास से 59 आयु वर्ग वाले 95 हजार 754, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 50 हजार 219, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 22 हजार 603, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले सात हजार 474 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 41 हैं. वहां तृतीय लिंग के 55 और 15 हजार 817 दिव्यांग मतदाता हैं.
जांजगीर-चांपा लोकसभा का खाका
जांजगीर-चांपा में पुरूष मतदाताओं की संख्या नौ लाख 64 हजार 113 है. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 31 हजार 626 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरूष मतदाताओं की संख्या तीन लाख 12 हजार 326, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 42 हजार 794, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 69 हजार 138, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 12 हजार 611, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 62 हजार 496, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 26 हजार 399, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले छह हजार 660 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 63 पुरूष मतदाता हैं.
जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में नौ लाख 31 हजार 94 महिला मतदाता हैं. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 20 हजार 707 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 86 हजार 629, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 32 हजार 22, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 64 हजार 484, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 12 हजार 487, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 68 हजार 493, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 34 हजार 516, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले 11 हजार 674 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 82 हैं. वहां तृतीय लिंग के 25 और 16 हजार 34 दिव्यांग मतदाता हैं.
दुर्ग लोकसभा का खाका
दुर्ग में पुरूष मतदाताओं की संख्या नौ लाख 76 हजार 652 है. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 27 हजार 166 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरूष मतदाताओं की संख्या दो लाख 77 हजार 571, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 59 हजार 764, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 89 हजार 590, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 24 हजार 500, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 64 हजार 597, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 26 हजार 945, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले छह हजार 491 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 28 पुरूष मतदाता हैं.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में नौ लाख 61 हजार 601 महिला मतदाता हैं. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 19 हजार 88 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 68 हजार 429, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 58 हजार 470, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 92 हजार 460, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 16 हजार 739, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 67 हजार 105, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 31 हजार 424, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले सात हजार 844 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 42 हैं. वहां तृतीय लिंग के 66 और 11 हजार 893 दिव्यांग मतदाता हैं.
सरगुजा लोकसभा का खाका
सरगुजा में पुरूष मतदाताओं की संख्या आठ लाख 29 हजार 392 है. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 24 हजार 447 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरूष मतदाताओं की संख्या दो लाख 48 हजार 339, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 17 हजार 825, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 47 हजार 365, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख पांच हजार 509, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 55 हजार 952, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 23 हजार 398, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले छह हजार 314 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 243 पुरूष मतदाता हैं.
सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में आठ लाख 24 हजार 421 महिला मतदाता हैं. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 20 हजार 306 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 53 हजार 346, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 11 हजार 759, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 51 हजार 493, पचास से 59 आयु वर्ग वाले 99 हजार 635, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 54 हजार 788, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 25 हजार 64, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले सात हजार 786 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 244 हैं. वहां तृतीय लिंग के दस और आठ हजार 847 दिव्यांग मतदाता हैं.