कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 6 सीटों पर पहले चरण का मतदान (Vote) 19 अप्रैल को संपन्न हो गया है। प्रदेश में 26 अप्रैल को 7 सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होने हैं। जिसके लिए ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 22 उम्मीदवारों ने अपनी नामजदगी दर्ज कराई है, आखिरी दिन 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 22 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी दर्ज कराई गई है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन शुक्रवार 19 अप्रैल को 11 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फॉर्म कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान को सौंपे थे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद 18 अप्रैल तक कुल 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरे गए थे।

MP Board Result 2024: स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म, जल्द जारी होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे, जानिए क्या है अपडेट

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के आखिरी दिन वीरेन्द्र विलास पटेल नगर सिटी सेंटर निवासी, गजेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, कबीर नगर ठाठीपुर निवासी मुनेश नागर ने विकास इंडिया पार्टी, अशोक कॉलोनी मुरार निवासी मुकेश कुमार कोरी ने बहुजन मुक्ति पार्टी, गरम सड़क मुरार निवासी महेन्द्र प्रताप सिंह पाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। नारायण विहार कॉलोनी गोले का मंदिर निवासी अमित परिहार ने निर्दलीय, हरिजन कॉलोनी हेमसिंह की परेड निवासी योगेन्द्र सिंह यादव ने इंडियन नेशनल कांग्रेस व निर्दलीय,

30th day of Bhojshala Survey: ASI टीम ने 22 सदस्यीय टीम 24 मजदूरों के साथ भोजशाला पहुंची, 29 अप्रैल को कोर्ट में होगी रिपोर्ट सबमिट

निम्माजी की खो जीवाजीगंज ग्वालियर निवासी राकेश धाकड़ ने निर्दलीय, ग्राम ख्यावदाकला जिला शिवपुरी निवासी अंजली रावत ने परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया, हीरामन बाबा के सामने अजयपुर पटियावाला मोहल्ला सिकन्दर कम्पू निवासी नरेशचंद शर्मा ने निर्दलीय, बसाई बेडोरा जिला झांसी उत्तरप्रदेश निवासी भरत पाल ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और ग्राम पहाडीरावत जिला दतिया निवासी हरदास ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन के आखिरी दिन अपनी नामजदगी दर्ज कराई है।

होटल में सेक्स रैकेट और कॉल गर्ल की हत्या का मामलाः गैंग की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव गिरफ्तार

बता दें कि नाम निर्देशन पत्रों की आज जांच होगी। 22 अप्रैल 2024 को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिनों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक यह कार्यवाही होगी। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी।

एक नजर में अब तक के उम्मीदवारों की सूची

  1. रचना अग्रवाल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
  2. डॉ. पी डी अग्रवाल (वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ) निर्दलीय
  3. राम प्रकाश सिंह पाल राष्ट्र उदय पार्टी
  4. चंदन राठौर परिवर्तन समाज पार्टी
  5. भारत सिंह कुशवाह भारतीय जनता पार्टी
  6. प्रवीण पाठक इंडियन नेशनल कांग्रेस
  7. दीपक कुमार बंसल निर्दलीय
  8. यशदेव शर्मा निर्दलीय
  9. कल्याण सिंह कंषाना बहुजन समाज पार्टी
  10. अर्चना राजपूत राष्ट्रीय समाज पक्ष
  11. आनंद सिंह कुशवाह (रामायणी) निर्दलीय
  12. गजेन्द्र सिंह निर्दलीय
  13. मुनेश नागर विकास इंडिया पार्टी
  14. मुकेश कुमार कोरी बहुजन मुक्ति पार्टी
  15. महेन्द्र प्रताप सिंह पाल निर्दलीय
  16. अमित परिहार निर्दलीय
  17. योगेन्द्र सिंह यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस
  18. राकेश धाकड़ निर्दलीय
  19. अंजली रावत परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया
  20. नरेश चन्द्र शर्मा निर्दलीय
  21. भरत पाल आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
  22. हरदास निर्दलीय

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H