आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. इसके लिए बुधवार को नामांकन की अंतिम तिथि के बाद गुरुवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई. स्क्रूटनी के बाद 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. एक भारतीय साक्षर पार्टी के राजाराम नाक का नामांकन खारिज कर दिया गया. इधर इस बार बस्तर लोकसभा चुनाव में जिन दो प्रमुख उम्मीदवारों का आमना-सामना होने जा रहा है. उनमें भाजपा के महेश कश्यप लखपति हैं तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा करोड़पति हैं.
महेश कश्यप 30.86 लाख के स्वामी हैं, वहीं कवासी लखमा 1.63 करोड़ के आसामी हैं. इसके अलावा 9 और उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दरअसल कवासी लखमा के पास जहां हाथ खर्च के रूप में 16.21 लाख रुपए हैं. वहीं महेश के पास 1.98 लाख रुपए हैं. इसके अलावा महेश के पास 17.50 लाख की अचल संपत्ति है तो लखमा ने अपने पास 1.13 करोड़ की अचल संपत्ति का ब्यौरा अपने हलफनामे में दिया है.
भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के नाम पर 6 बैंक खाते हैं, जिनमें कुल 3 हजार 725 रुपए जमा हैं. इसके अलावा उनके पास एक कार 70 हजार, लोडर 5 लाख और एक ट्रॉली 42 हजार की है. आभूषणों में महेश के पास 57 ग्राम सोना और 100 ग्राम चांदी है, जिनकी कुल कीमत 3.47 लाख है. इसके अलावा उनके पास 7.88 एकड़ अचल संपत्ति है, जिसकी कुल कीमत 17.50 लाख रुपए है. महेश 9वी कक्षा पास हैं.
इधर कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पास हाथ में 16.21 लाख रुपए हैं. जबकि उनके 3 बैंक खातों में 8.20 लाख रुपए जमा हैं. लखमा के पास एक कार है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं आभूषणों में उनके पास 130 ग्राम सोना और 550 ग्राम चांदी है, जिसकी कुल कीमत 4.85 लाख है. उनके पास अचल संपत्ति 12.53 एकड़ है, जिसकी कीमत 1.13 लाख है. उनकी कुल संपत्ति 1.63 करोड़ है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक