चंडीगढ़. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से करवाना यकीनी बनाने और सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय हथियारबंद पुलिस (सीएपीएफ) की 25 कंपनियां पंजाब राज्य में पहुंच चुकी हैं.
इन 25 कंपनियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बलों(सीआरपीएफ) डीजीपी अर्पित शुक्ला की पांच कंपनियां, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 15 कंपनियां और इंडो-तिब्बती बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) की पांच कंपनियां शामिल हैं.
स्पेशल डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (स्पेशल डीजीपी) कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि आम लोगों में विश्वास पैदा करने के साथ-साथ संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों में दबदबा बनाने के लिए राज्य के संवेदनशील जिलों में इन सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों की मैपिंग भी की जा रही है जिससे आम चुनाव से पहले किसी भी असुखद स्थिति से बचाव के लिए अन्य बलों को तैनात किया जा सके.
स्पेशल डीजीपी द्वारा सभी सीपीज/एसएसपीज को अपने- अपने अधिकार क्षेत्रों में समाज विरोधी तत्वों पर पैनी नजर रखने और आम लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च निकालने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव के नेतृत्व अधीन पंजाब पुलिस राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए वचनबद्ध है.
- अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन बिल्डिंग हादसे को लेकर सीएम साय ने जताया शोक, घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की…
- IND vs ENG T20I: BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी
- ‘…इन्हें तो भगवान भी नहीं बख्शेगा’, MLA उमादेवी खटीक ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
- MP का सियासी पासपोर्ट ऑफिस: निरीक्षण करने पहुंचे तत्कालीन सांसद ने नारियल फोड़ काट दिया था रिबन, अब केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दोबारा किया लोकार्पण, पढ़ें पूरा मामला
- जमीन बिक्री में करोड़ों का फर्जीवाड़ा: महिला ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर 2 करोड़ 17 लाख का लगाया चूना, 3 आरोपी गिरफ्तार…