चंडीगढ़. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से करवाना यकीनी बनाने और सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय हथियारबंद पुलिस (सीएपीएफ) की 25 कंपनियां पंजाब राज्य में पहुंच चुकी हैं.
इन 25 कंपनियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बलों(सीआरपीएफ) डीजीपी अर्पित शुक्ला की पांच कंपनियां, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 15 कंपनियां और इंडो-तिब्बती बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) की पांच कंपनियां शामिल हैं.

स्पेशल डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (स्पेशल डीजीपी) कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि आम लोगों में विश्वास पैदा करने के साथ-साथ संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों में दबदबा बनाने के लिए राज्य के संवेदनशील जिलों में इन सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों की मैपिंग भी की जा रही है जिससे आम चुनाव से पहले किसी भी असुखद स्थिति से बचाव के लिए अन्य बलों को तैनात किया जा सके.
स्पेशल डीजीपी द्वारा सभी सीपीज/एसएसपीज को अपने- अपने अधिकार क्षेत्रों में समाज विरोधी तत्वों पर पैनी नजर रखने और आम लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च निकालने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव के नेतृत्व अधीन पंजाब पुलिस राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए वचनबद्ध है.
- छत्तीसगढ़ में गृह विभाग में 6 हज़ार 85 पदों पर होगी नई भर्ती : डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले, ‘पिछली सरकार ने एसआई भर्ती रोक रखी थी, हमने नए पद सृजित किए’
- शिवपुरी में बड़ा हादसा: नदी में नाव पलटने से महिला-बच्चे समेत 7 लोग डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- सीएम धामी ने उज्बेकिस्तान के पर्यटकों और निवेशकों को किया आमंत्रित
- MP Budget Session 2025: मृत हितग्राहियों के नाम पर निकल गया पैसा, सदन में मंत्री ने किया स्वीकार, जानिए CAG Report के खुलासे के बाद क्या कहा?
- आय से अधिक संपत्ति मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला: सरकारी अधिकारी को सुनाई 5 साल सश्रम कारावास की सजा, लगाया 1 लाख का अर्थदंड