छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो चुकी है. पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें हैं. तपती गर्मी के कारण सुबह-सुबह वोट डालने की होर मची हुई. आज जिव 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें दिल्ली की सभी 7 सीटें भी शामिल हैं. इसके अलाव, उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8 सीटों पर भी मतदान हो रहे हैं. छठे चरण में ओडिशा की 6 सीटों, झारखंड की 4 सीटों और जम्मू-कश्मीर में एक सीट पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस चरण में कुल 11.13 करोड़ मतदाता 889 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के तहत 7 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक 3 बजे तक दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर 43.24 फीसदी, पूर्वी दिल्ली में 44.70 प्रतिशत, नई दिल्ली सीट पर 42.17 फीसदी, उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर 47.85 प्रतिशत, उत्तर पश्चिमी सीट पर 44.78 प्रतिशत वोटिंग, दक्षिण दिल्ली सीट पर 42.96 फीसदी और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर 44.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
चुनाव के बीच दिल्ली की मेयर का बड़ा बयान, सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के सभी मतदाताओं को आज वोट डालना चाहिए, यह संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. सभी दिल्लीवासी हमारा साथ दें.
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के तहत सात सीटों पर मतदान जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक तीन बजे तक 44.58 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.