पॉलिटिकल डेस्क। Lok Sabha Election-2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने अमित शाह गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) के साथ गांधीनगर के कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। शाह ने दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। धार्मिक दृष्टिकोण से इस समय का काफी महत्व है। इसे ‘विजय मुहूर्त’ माना जाता है।
वहीं, नॉमिनेशन के बाद मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि वो उस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जिस सीट से अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee), लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) प्रतिनिधित्व किया है। पीएम मोदी यहां के मतदाता हैं. शाह ने कहा की यहां के लोग मुझे अपना ढेर सारा प्यार देते हैं. यहां के लिए मैंने ढेरों काम किये हैं।
शाह ने कहा कि यह चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का चुनाव है। मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया है और भारत 2047 तक विकसित हो जाएगा। इससे एक दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को समर्थकों के हुजूम के बीच अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक के बाद तीन रोड शो किये और करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय की। अ
मित शाह का का रोड शो अहमदाबाद शहर के साबरमती, घाटलोडिया, नारणपुरा और वेजलपुर विधानसभा क्षेत्रों के तहत आने वाले इलाकों से गुजरा, जो गांधीनगर लोकसभा सीट का हिस्सा हैं। उन्होंने 2019 में इस सीट से जीत हासिल की थी। इससे पहले अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अहमदाबाद के साणंद में और गांधीनगर जिले के कलोल में रोड शो किया।
2019 में शाह ने दर्ज की थी बंपर जीत
बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था। शाह ने यहां से पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। बता दें, गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को वोटिंग होगी।
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक