शब्बीर अहमद, भोपाल/अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान शुरू हो गया है। यह चारों पोलिंग बूथ मुलताई विधानसभा के है। सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक वोटिंग होगी। मतदाताओं के बाये हाथ की मध्यमा अंगुली में अमित स्याही लगाई जाएगी। दरअसल, EVM को नुकसान पहुंचने के कारण री पोलिंग का फैसला लिया गया था।

बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 275 राजापुर, 276 दूदर रैयत, 279 कुंडा और मतदान केंद्र 280 चिखलीमल में रीपोलिंग शुरू हो गई है। इन चारों मतदान केंद्रों पर कुल 3 हजार 37 मतदाता है। वोटर्स सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

MP Morning News: लोकसभा के चौथे फेस का प्रचार तेज, CM मोहन और PCC चीफ भरेंगे चुनावी हुंकार, भोजशाला में ASI का सर्वे जारी

आपको बता दें कि 7 मई की रात मतदान दल को वापस ला रही बस में आग लग गई थी। इस हादसे में चार ईवीएम मशीनों को नुकसान हुआ था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने चारों मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H