चंडीगढ़. पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अकाली-भाजपा गठबंधन की घोषणा का औपचारिक इंतजार तो हो ही रहा है लेकिन दोनों दलों के नेताओं ने अपने अपने हलकों से उम्मीदवारी ठोक दी है. भाजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. भाजपा पंजाब में कई लोकसभा हलकों में नए चेहरे उतारने की कवायद में जुटी है और इसी कड़ी में सनातन धर्म का झंडा लेकर सबसे आगे चल रहे प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल के चुनाव मैदान में उतरने की पूरी संभावना है.
भाजपा अभी तक राज्य की तीन लोकसभा सीटों गुरदासपुर, अमृतसर और होशियारपुर से चुनाव मैदान में उतरती थी लेकिन इस बार 6 सीटों पर दावेदारी जता रही है. भाजपा लुधियाना, श्री आनंदपुर साहिब और पटियाला सीटें मांग रही हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी महारानी परनीत कौर के मैदान में उतरने की पूरी तैयारी है लेकिन लुधियाना में पार्टी को एक अदद जिताऊ उम्मीदवार की तलाश है. सत्रों का कहना है कि पार्टी प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल को मैदान में उतार सकती है.
जानकारी के मुताबिक मित्तल पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के संपर्क में हैं और उनके साथ कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है. यही नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी उनकी पैरवी कर रहा हैं. भजन गायन से लेकर सनातम धर्म की सेवा के अलावा पंजाब में बढ़ते धर्मांतरण और नशे के खिलाफ मुखर रहने वाले कन्हैया मित्तल पंजाब अग्रवाल महासभा, वाल्मीकि सभा के अलावा उद्यमियों के विभिन्न संगठनों के संपर्क में बताए जाते हैं. लुधियाना के लिए पार्टी ने एक सर्वे कराया था जिसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व के पास पहुंच चुकी है. भाजपा श्री आनंदपुर साहिब पर भी दावा ठोक रही है क्योंकि यहां भी हिंदू मतदाताओं की संख्या अधिक है.
- Lohri 2025: खुशियों का त्योहार ‘लोहड़ी’, 13 या 14 जनवरी में से किस दिन मनाया जाएगा…
- बस मकर संक्रांति तक इंतजार करिए… 44 साल से बंद प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा, तैयारियों में जुटा है प्रशासनिक अमला
- Avinash Elegance Collapsed : ढलाई के दौरान सातवीं मंजिल से गिरे मजदूर, जानिए हादसे की कहानी, क्या कहा 4 लोगों को बचाने वाले मजदूर ने…
- Maha Kumbh 2025: ‘सनातन की ध्वजा फैला रहा लल्लूराम डॉट कॉम’, पं. प्रदीप मिश्रा ने महाकुंभ के लिए पूरी टीम को दी बधाई; बोले- 144 सालों बाद ऐसा अवसर आया है…
- टायर फटने के बाद पेड़ से टकराई बस, 24 से ज्यादा यात्री घायल, जांच में जुटी पुलिस