Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पांचवीं सूची में यूपी की सहारनपुर समेत 13 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. सहारनपुर में राघव लखन पाल शर्मा के नाम का ऐलान किया गया. बता दें कि भाजपा ने माेदी लहर 2019 में हारने वाले पूर्व सांसद राघव शर्मा को फिर से मैदान पर उतारा है.
बता दें कि राघव तीन बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं. दिल्ली रोड निवासी राघव लखनपाल शर्मा 26 वर्ष की उम्र में विधायक बन गए थे. वह सरसावा से वर्ष 2001 में पहला चुनाव लड़कर जीते थे. उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी को हराया था. इसके बाद 2007 में राघव लखनपाल शर्मा सहारनपुर शहर सीट से चुनाव लड़कर विधायक बने. उन्होंने तब सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे संजय गर्ग को करीब 18000 वोटों से हराया था. वर्ष 2012 में वह दोबारा विधायक बने. 2014 में सांसद बने. इसके अलावा राघव लखनपाल शर्मा भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – Big News : माफिया मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती, मेडिकल कॉलेज छावनी में तब्दील
अब सहारनपुर में एक तरह से त्रिकोणीय मुकाबला खड़ा हो गया है. यहां कांग्रेस से इमरान मसूद चुनाव मैदान में हैं और बसपा ने माजिद अली पर दांव खेला है. सहारनपुर सीट से भाजपा ने राघव शर्मा को तीसरी बार प्रत्याशी घोषित किया है. 2014 में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद को 60,000 से ज्यादा वोटों से पटकनी दी थी. हालांकि 2019 में वह बसपा के हाजी फजलुर्रहमान से करीब 22 हजार मतों से हार गए थे. लेकिन, अब तीसरी दफा एक बार फिर भाजपा ने उन पर भरोसा जताया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक