Lok Sabha Election 2024: भाजपा लोस चुनाव के लिए 195 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. पार्टी जल्द ही दूसरी सूची जारी करने की तैयारी में है. पहली सूची में जिन सासंदों का टिकट काटा गया है उनमें से एक ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है.
राजस्थान के चुरू से सांसद राहुल कस्वां ने अपने आवास पर हजारों समर्थकों को जुटाकर ना सिर्फ शक्ति प्रदर्शन किया बल्कि बगावत का भी खुला ऐलान कर दिया है. राहुल ने भावुक अंदाज में समर्थकों के सामने अपनी बात रखी और अपनी नाराजगी का खुलकर इजहार किया. उन्होंने समर्थकों से पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए. समर्थकों ने उन पर ही फैसला छोड़ा तो कस्वां ने चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा कि फैसला जनता ने ले लिया है और मैंने बात सुन ली है. आपकी भावनाओं का मैं आदर करता हूं. मुझे बस आप लोगों का साथ चाहिए. हालांकि, उन्होंने अभी यह साफ नहीं किया है कि वह कांग्रेस से आ रहे ऑफर को स्वीकार करेंगे या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
पार्टी के नेताओं पर साधा निशाना
राहुल ने बिना किसी का नाम लिए भाजपा के कुछ नेताओं पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि चुरू का बच्चा-बच्चा अपने भविष्य का फैसला करेगा, यह कोई एक व्यक्ति नहीं तय कर सकता है. यह चुनाव इस बात का फैसला करेगा कि क्या एक व्यक्ति हमारे आने वाले कल का फैसला करेगा. क्या वह व्यक्ति तय करेगा कौन जिएगा, कौन मरेगा. क्या वह व्यक्ति हमारे बच्चों के आने वाले कल का फैसला करेगा. हम करेंगे फैसला अपने आने वाले कल का.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत