Lok Sabha Election 2024: भाजपा लोस चुनाव के लिए 195 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. पार्टी जल्द ही दूसरी सूची जारी करने की तैयारी में है. पहली सूची में जिन सासंदों का टिकट काटा गया है उनमें से एक ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है.
राजस्थान के चुरू से सांसद राहुल कस्वां ने अपने आवास पर हजारों समर्थकों को जुटाकर ना सिर्फ शक्ति प्रदर्शन किया बल्कि बगावत का भी खुला ऐलान कर दिया है. राहुल ने भावुक अंदाज में समर्थकों के सामने अपनी बात रखी और अपनी नाराजगी का खुलकर इजहार किया. उन्होंने समर्थकों से पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए. समर्थकों ने उन पर ही फैसला छोड़ा तो कस्वां ने चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा कि फैसला जनता ने ले लिया है और मैंने बात सुन ली है. आपकी भावनाओं का मैं आदर करता हूं. मुझे बस आप लोगों का साथ चाहिए. हालांकि, उन्होंने अभी यह साफ नहीं किया है कि वह कांग्रेस से आ रहे ऑफर को स्वीकार करेंगे या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
पार्टी के नेताओं पर साधा निशाना
राहुल ने बिना किसी का नाम लिए भाजपा के कुछ नेताओं पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि चुरू का बच्चा-बच्चा अपने भविष्य का फैसला करेगा, यह कोई एक व्यक्ति नहीं तय कर सकता है. यह चुनाव इस बात का फैसला करेगा कि क्या एक व्यक्ति हमारे आने वाले कल का फैसला करेगा. क्या वह व्यक्ति तय करेगा कौन जिएगा, कौन मरेगा. क्या वह व्यक्ति हमारे बच्चों के आने वाले कल का फैसला करेगा. हम करेंगे फैसला अपने आने वाले कल का.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ के 14 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई, कहा – CM साय के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार हो रही बेहतर
- लापरवाही बरतने वालों को… झांसी अग्निकांड को लेकर पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन का फूटा गुस्सा, कह दी ये बात…
- ‘जिनके मन छोटे हैं उन्हें जो कहना है कहने दो’, गीता जयंती मनाने के सवाल पर CM मोहन का विपक्ष पर तंज
- पहली बार पर्दे पर दिखेगी आदिवासी लड़ाकों की वीरगाथा, ‘जंगल सत्याग्रह’ पर शख्स ने बनाई फिल्म, जर्मनी के कलाकार ने भी निभाई भूमिका
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारतीय टीम की बढ़ी टेंशन, इस स्टार खिलाड़ी का टूटा अंगूठा, पर्थ टेस्ट में खेलने पर संशय