रोहित कश्यप,मुंगेली। लोकसभा चुनाव में 7 मई को जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में कलेक्टर राहुल देव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल विकासखण्ड लोरमी के ग्राम अमलडीही पहुंचे. यहां कलेक्टर ने मजदूरी के लिए हैदराबाद पलायन किए मतदाताओं से वीडियो काॅल के जरिए बात की और उन्हें लोकतंत्र के महापर्व 7 मई को मतदान करने आने के लिए प्रेरित किया. Read More – अनोखी पंरपराः डाटा युग में आज भी वित्तीय लेखा-जोखा का निरीक्षण करने तहसील दफ्तर पहुंचते हैं देव!

कलेक्टर ने 3 माह पहले मजदूरी के लिए हैदराबाद पलायन किए गोलू से बात की और कहा कि आप लोग अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति सजग होते हुए गांव आकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान आपका अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है. उन्होंने मुकेश से भी बात की और 7 मई को अपने गांव आकर मतदान करने प्रेरित किया. बता दें कि ग्राम अमलडीही से 59 लोग बाहर पलायन किए हैं.

दिए यह निर्देश

कलेक्टर राहुल देव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पंचायत सचिव को गांव से पलायन किए लोगों को वीडियो काॅल कर मतदान के लिए जागरूक करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पलायन किए मतदाता गांव में आएं तो, उनका स्वागत करें और उनका उत्साहवर्धन करते हुए मतदान करने प्रेरित करें. कलेक्टर ने कहा कि पिछले चुनाव में ऐसे मतदाता जिन्होंने मतदान नहीं किया था, उनसे वचनपत्र में हस्ताक्षर लेते हुए उन्हें भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें.

रक्षा सूत्र बांधकर शत-प्रतिशत मतदान करने दिलाया संकल्प

कलेक्टर ने मतदाताओं को रक्षा सूत्र बांधकर शत-प्रतिशत मतदान करने संकल्प दिलाया. उन्होंने बुजुर्ग मतदाता लखन और सुकवरिया चेलकर को श्रीफल भेंट किया और आमंत्रण पत्र प्रदान करते हुए रक्षा सूत्र और माला पहनाकर मतदान करने प्रेरित किया. इसी तरह युवा मतदाता गुलाब, पप्पू और संतराम को रक्षा सूत्र और माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया. कलेक्टर देव ने ग्रामीणजनों से कहा कि मतदान करने से एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुना जा सकता है, जिससे हमारे गांव का समुचित विकास हो सके. इसलिए मतदान जरूर करें.