सीधी। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर है जिसमें मध्य प्रदेश की 10 सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है। जारी लिस्ट में कमलेश्वर पटेल का नाम भी शामिल है जिन्हें पार्टी ने सीधी से टिकट दिया है। विधानसभा चुनाव में उन्हें शिवराज सिंह चौहान के खास माने जाने वाले विश्वामित्र पाठक ने बड़े अंतर से हराया था। इस बार उनका मुकाबला डॉ राजेश मिश्रा के साथ होगा।
2013 में पहली बार सिहावल से जीता था चुनाव
कमलेश्वर पटेल वर्ष 2013 में पहली बार सिहावल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे और 2018 के चुनाव में भी उन्होंने यह सीट बरकरार रखी। लेकिन 2023 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विश्वामित्र पाठक से सीट हार गए। कमलेश्वर पटेल मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री थे।
राजनीतिक करियर
• कैबिनेट मंत्री (पंचायत एवं ग्रामीण विकास) दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक।
• 2013 से 2018 तक पहली बार विधायक बने और 2018 में फिर से चुने गए लेकिन 2023 में वे बीजेपी उम्मीदवार विश्वामित्र पाठक (सिहावल-सीधी) से चुनाव हार गए।
शिवराज सिंह के विश्वामित्र ने हराया था विधानसभा चुनाव
कमलेश्वर पटेल को पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विश्वामित्र पाठक ने 16478 वोटों से हराया था। सिहावल विधानसभा सीट में बीजेपी उम्मीदवार विश्वामित्र पाठक को 87085 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश्रर पटेल को 70607 वोट मिले थे। तीसरे नंबर बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार संकलन कोल रही। बसपा प्रत्याशी को यहां मात्र 9292 वोट मिले थे।
डॉ राजेश मिश्रा से सीधी में होगा सीधा मुकाबला
इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में कमलेश्वर पटेल का सीधा मुकाबला डॉ राजेश मिश्रा के साथ होगा। डॉ. राजेश मिश्रा का सियासी सफर बहुजन समाज पार्टी से शुरू हुआ था। 2008 में वे सीधी विधानसभा से बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। भाजपा की ओर से डॉ मिश्रा किसी भी चुनाव में पहली बार मैदान में होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक