Punjab Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में हुई है. इस बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि कमेटी ने पंजाब के कुछ लोकसभा इलाकों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है और इसकी घोषणा किसी समय भी हो सकती है.
बताया जा रहा है कि बठिंडा के लिए जीत महिंदर सिंह का नाम सबसे आगे रखा गया है. हालांकि वहां से राजा वडिंग अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे हैं और वहां से किसी समय पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नजदीकी रहे दर्शन सिंह जीदा भी टिकट के लिए भी पूरा जोर लगा रहे हैं. पटियाला के लिए धर्मबीर गांधी का नाम सबसे आगे रखा गया है, जबकि कुछ कांग्रेसी पूर्व विधायक उसका विरोध कर रहे हैं.
वहीं होशियारपुर के लिए संतोष चौधरी का नाम सबसे आगे चल रहा है, लेकिन वहां कुछ और भी उम्मीदवार अभी जोर लगा रहे हैं. श्री आनंदपुर साहिब से राणा गुरजीत अपने बेटे के लिए टिकट के लिए जोर लगा रहे हैं. फतेहगढ़ साहिब से डाॅ. अमर सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है और जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी का नाम पहले नंबर पर बताया जा रहा है. वहीं संगरूर से सुखपाल सिंह खैहरा को टिकट मिलने की संभावना है. हालांकि वहां से विजयइंदर सिंगला का नाम भी लिया जा रहा है. लुधियाना से भारत भूषण आशू का नाम आगे चल रहा है. अमृतसर से मौजूदा एमपी गुरजीत सिंह औजला का नाम सबसे आगे चल रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक