राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए मध्य प्रदेश की चार चरणों में सभी 29 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है। अब सिर्फ 4 जून का इंतजार है जब मतगणना के बाद परिणाम सामने आएंगे। लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश के मंत्रियों की धड़कनें बढ़ी हुई है।

दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंत्रियों को उनके क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद करने के निर्देश दिए थे। यह भी कहा गया था कि जिस मंत्री के क्षेत्र में कम वोटिंग हुई उसका मंत्री पद जा सकता है। लेकिन गृहमंत्री के निर्देश के बाद भी मतदान प्रतिक्षण में कमी देखी गई। इस मामले पर अब प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के गृहक्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि सभी तरह के हथकंडे अपनाने के बाद भी वोट कम हुआ है। 

खतरे में कुर्सी? शाह के फाॅर्मूले पर खरे नहीं उतरे 9 मंत्री: 30 में से सिर्फ 15 हुए पास, बाउंड्री लाइन में ये 6 दिग्गज

कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह का टारगेट भी काम नहीं आया। सभी तरह के हथकंडे अपनाने के बाद भी वोट कम हुआ। बीजेपी का देवतुल्य कार्यकर्ता घर बैठा रहा। फोन लगाने का अभियान भी सफल नहीं हुआ। कांग्रेस ने जमीन पर काम किया। रिजल्ट में चौंकाने वाले परिणाम सामने आएंगे। 

कम वोटिंग परसेंट वाले मंत्रियों की जा सकती है कुर्सी: तीसरे चरण में फिसड्डी साबित हुए ये 10 मंत्री, खुद के क्षेत्र में नहीं बढ़ा सके आंकड़ा

परिणाम से स्थिति साफ होगी: बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कम मतदान प्रतिशत पर कहा कि बीजेपी ने हर विधानसभा में वोट प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य दिया था। विधानसभा के मुकबले आठ से दस प्रतिशत बढ़ा वोट बीजेपी को मिलेगा। परिणाम से स्थिति साफ होगी। कांग्रेस जमीन पर कहीं नजर नहीं आई। कांग्रेस नेताओं के सामने जमानत बचाने का संकट नजर आ रहा है। कांग्रेस नेताओं के गृहक्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H