दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से फिर ताल ठोकेंगे. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में गुरुवार को 70 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई है. इसमें उत्तर पूर्वी और दक्षिण भारत के राज्य शामिल है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्यवार सीटों पर चर्चा की गई. उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली, छत्तीसगढ़, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा और लक्षद्वीप की लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में राज्यवार लोकसभा सीटों और दावेदारों के नाम पर विचार विमर्श किया गया.
बताया जा रहा कि चुनाव समिति ने 70 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है. माना जा रहा कि कांग्रेस अपनी पहली सूची एक से दो दिन में जारी करेगी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए चुनाव समिति की अगली बैठक 11 मार्च को होगी. मध्य प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने राज्य के 29 सीटों में से 15 सीटों पर मंथन का काम पूरा कर लिया है. चुनाव समिति की 11 मार्च को होने वाली बैठक में इन्हीं नाम पर चर्चा होनी है. कांग्रेस चुनाव समिति उन राज्यों की लोकसभा सीटों पर जल्द से जल्द उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी में है जहां किसी सहयोगी दल के साथ सीटों का बंटवारा नही है. साथ ही जिन राज्यों में सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर बात बन गई है.