शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को लग रहे झटके के बीच एक बड़ा सहारा मिला है। पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उन्हें सदस्यता दिलवाई है। लक्ष्मण तिवारी रीवा के मऊगंज विधानसभा से भारतीय जनशक्ति पार्टी से विधायक रहे हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में यह पहली बार होगा जब कोई मध्य प्रदेश में पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हुआ है। 

‘छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि, तपोभूमि, पवित्रभूमि, लेकिन भाजपा बनाना चाह रही रणभूमि’, जानिए कमलनाथ ने और क्या कहा

2008 में चुने गए थे तिवारी विधायक

लक्ष्मण तिवारी 2008 में उमा भारती की पार्टी भारतीय जनशक्ति पार्टी से विधायक चुने गए थे 2013 विधानसभा से पहले उमा भारती ने भारतीय जनशक्ति पार्टी का बीजेपी विलय कर लिया था जिसके बाद लक्ष्मण तिवारी को 2013 में रीवा की मऊगंज सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार सुखेन्द्र सिंह बन्ना से चुनाव हार गए। 2018 में पार्टी ने लक्ष्मण तिवारी को टिकट नहीं दिया जिसके बाद वो बीजेपी से बागी हो गए 2018 में मऊगंज सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें 10 हजार के करीब वोट मिले। 

बड़ी खबर: कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा हुए घायल, सिर में लगी चोट, कथाएं निरस्त   

2023 में समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

2023 में लक्ष्मण तिवारी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। समाजवादी पार्टी ने उन्हें सिरमौर से अपना प्रत्याशी बनाया था। चुनाव में उन्हें मात्र 2 हजार वोट मिले थे। लक्ष्मण तिवारी की कांग्रेस चौथी पार्टी रहेगी। इसके पहले भारतीय जनशक्ति पार्टी, बीजेपी, सपा में रह चुके हैं कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले लक्ष्मण तिवारी ने रविवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से मुलाकात की थी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H