राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. नामांकन रैली के दौरान मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे. वहीं पूर्व मंख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नामांकन रैली पूरी तरह फीकी रहने वाली है. दिग्विजय सिंह की रैली में चुनिंदा नेता ही शामिल होंगे. इसकी रूपरेखा और किसी ने नहीं बल्कि खुद दिग्विजय सिंह ने तय की है.

राघोगढ़ राजघराने के गढ़ वाली लोकसभा यानी राजगढ़ लोकसभा से दिग्विजय सिंह महाअष्टमी के दिन नामांकन-पत्र जमा करने जा रहे हैं. 16 अप्रैल को दिग्विजय सिंह प्रस्तावक के अलावा चुनिंदा नेताओं के साथ नामांकन रैली निकालेंगे. दिग्विजय सिंह ने पार्टी के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के साथ लोगों से अपील की है कि उनकी नामांकन रैली में शामिल होने के लिए कोई नहीं पहुंचे.

Election 2024: दिग्विजय और कांग्रेस पर CM मोहन ने बोला हमला, कहा- मंदिर का विरोध और दुआ, दोहरा चरित्र नहीं चलेगा

दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स सोशल हैंडल पर लिखकर अपील की है कि 16 अप्रैल 2024 को राजगढ़ लोकसभा के लिए अपना नामांकन भरने जा रहा हूं. निश्चित ही यह आप सबके लिए एक गर्व व ताक़त प्रदर्शित करने का अवसर है. परंतु मैं निवेदन करना चाहता हूं कि जिस वक्त मैं अपना पर्चा दाखिल कर रहा हूं. उस वक्त आप मेरी बजाय मतदाताओं के बीच रहें. अपने अपने पोलिंग बूथ पर जाकर बूथ कमेटी की मीटिंग करें.

पूर्व सीएम ने कहा, कांग्रेस के वादे और मेरे इरादे को लेकर आप जहां भी जाएं उसके फ़ोटो और वीडियो बनाकर अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर मुझे टैग करते हुए शेयर करें. इधर, दिग्विजयसिंह की इस अपील को लेकर मध्य प्रदेश में जमकर सियासत शुरू हो गई है.

लोकसभा चुनाव 2024: दिग्विजय सिंह 16 अप्रैल को जमा करेंगे नामांकन, कार्यकर्ताओं से की ये अपील

बीजेपी ने साधा निशाना

दिग्विजय सिंह की अपील पर बीजेपी प्रवक्ता गोविंद मालू ने निशाना साधते हुए कहा कि आने वाली परिस्थितियों को दिग्विजय सिंह पहले से भांप लेते हैं. और उससे बचने की रूपरेखा पहले से तय कर लेते हैं. उन्हें पता है कि नामांकन में कार्यकर्ता तो आने वाले हैं ही नहीं. अब जब नामांकन रैली में भीड़ नहीं दिखेगी तो इसका जवाब देने के लिए भूमिका पहले से ही तय कर ली गई है. अब भीड़ नहीं होने का कारण खुद की अपील बताया जाएगा.

कांग्रेस ने किया पलटवार

वहीं बीजेपी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया का कहना है कि कांग्रेस के पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ता जनता और मतदाताओं के बीच हैं. कांग्रेस में कितने लोग हैं और कितने बचे हैं. इसका आकलन चुनाव परिणाम के साथ साबित हो जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H