सुधीर साहू, रायपुर. छत्तीसगढ़ में होली से पहले लोकसभा चुनाव का रंग चढ़ने लगा है. सभी दलों के नेता प्रचार में जोर-शोर से जुट गए हैं. वहीं आज हम रायपुर लोकसभा सीट के इतिहास के बारे में बताने जा रहे. इस सीट पर कभी कांग्रेस का कब्जा हुआ करता था, लेकिन अब भाजपा का गढ़ बन चुका है.
रायपुर लोकसभा सीट के चुनावी इतिहास पर गौर करें तो 1951 से अब तक 17 बार हुए चुनाव में आठ बार मतदाताओं ने कांग्रेस को चुना. कांग्रेस की लगातार जीत का मिथक पुरुषोत्तम कौशिक ने तोड़ा. इसके बाद फिर यह सीट कांग्रेस के कब्जे में चली गई. 1989 में भाजपा प्रत्याशी रमेश बैस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे केयूर भूषण को हराया. 1991 में कांग्रेस के विद्याचरण शुक्ल लोकसभा सदस्य चुने गए. 1996 में रमेश बैस ने विद्याचरण के बड़े भाई श्यामाचरण शुक्ल को हराया. इसके बाद से रायपुर सीट भाजपा का गढ़ बन गया है. बैस 1996, 1998, 1999,2004, 2009 और 2014 तक लगातार लोकसभा चुनाव जीते. अभी भाजपा के सुनील सोनी लोकसभा सदस्य हैं.
इस बार बृजमोहन अग्रवाल और विकास उपाध्याय के बीच मुकाबला
भाजपा ने रायपुर सीट पर आठ बार के विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है. बृजमोहन अग्रवाल 1990 में पहली बार मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक चुनकर आए. वे राज्य के सबसे युवा एमएलए थे. इसके बाद से 1993, 1998, 2003, 2008, 2013, 2018 और 2023 में वे विधायक चुने गए. वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को मैदान में उतारा है. उन्होंने तीन बार के मंत्री रह चुके राजेश मूणत को चुनाव में शिकस्त दी थी.
रायपुर लोकसभा सीट का जातिगत समीकरण
रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, रायपुर ग्रामीण, अभनपुर और आरंग विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. कुर्मी, साहू और सतनामी समाज के मतदाता लोकसभा सदस्य चुनने में अहम भूमिका निभाते हैं. रायपुर उत्तर, पश्चिम और दक्षिण में जातिगत समीकरण ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाते, क्योंकि इस विधानसभा क्षेत्र में सभी वर्ग के मतदाता शामिल हैं.
सात बार सांसद रहे रमेश बैस, अभी हैं राज्यपाल
रायपुर लोकसभा क्षेत्र से रमेश बैस सात बार सांसद चुने गए. बैस को अभी महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. इसके पहले रमेश बैस झारखंड और त्रिपुरा के राज्यपाल थे. ओबीसी वर्ग से आने वाले रमेश बैस पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री भी रहे.
आपातकाल में विद्याचरण को मिली हार
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे विद्याचरण शुक्ल को रायपुर लोकसभा सीट से ही पहचान मिली. 1971 में हुए चुनाव में मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल के पुत्र विद्याचरण शुक्ल ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जनसंघ के प्रत्याशी बाबूराव पटेल को 84 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था. वहीं आपातकाल में विद्याचरण शुक्ल 1977 में लोकदल के प्रत्याशी पुरुषोत्तम लाल कौशिक से 85 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हारे थे.
रायपुर लोकसभा सीट का इतिहास
- 1952 : बिलासपुर-दुर्ग-रायपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस से दो लोकसभा सदस्य भूपेन्द्र नाथ मिश्रा और मिनीमाता अगम दास गुरु चुनी गईं.
- 1957: कांग्रेस के बीरेंद्र बहादुर सिंह और रानी केशर कुमारी देवी चुनीं गईं.
- 1962: रायपुर लोकसभा सीट पर रानी केशर कुमारी देवी लोकसभा सदस्य बनी.
- 1967: कांग्रेस पार्टी के लखन लाल गुप्ता लोकसभा सदस्य चुने गए.
- 1971: कांग्रेस पार्टी से विद्याचरण शुक्ल लोकसभा सदस्य चुने गए.
- 1977: जनता पार्टी से पुरुषोत्तम कौशिक लोकसभा सदस्य बने.
- 1980: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केयूर भूषण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई) से लोकसभा सदस्य बने.
- 1984: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केयूर भूषण कांग्रेस से दोबारा लोकसभा सदस्य चुने गए.
- 1989: भाजपा से पहली बार रमेश बैस लोकसभा सदस्य बने.
- 1991: कांग्रेस से विद्याचरण शुक्ल दूसरी बार लोकसभा सदस्य बने.
- 1996: भाजपा से दूसरी बार रमेश बैस लोकसभा सदस्य बने.
- 1998: भाजपा से तीसरी बार रमेश बैस लोकसभा सदस्य बने.
- 1999: भाजपा से चौथी बार रमेश बैस लोकसभा सदस्य बने.
- 2004: भाजपा से पांचवी बार रमेश बैस लोकसभा सदस्य बने.
- 2009: भाजपा से छठवीं बार रमेश बैस लोकसभा सदस्य बने.
- 2014: भाजपा से सातवीं बार रमेश बैस लोकसभा सदस्य चुने गए.
- 2019: भाजपा से पहली बार सुनील कुमार सोनी लोकसभा सदस्य चुने गए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक