Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की परेशानी कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र यादव और लाल चंद कटारिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इनके साथ पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा और आलोक बेनीवाल भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
आज राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे।
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं, वह ही इसका कारण बता सकते हैं, चाहे वे डर या लालच के कारण छोड़ रहे हों। कांग्रेस ने उन्हें सब कुछ दिया है। अगर नेता पार्टी छोड़ रहे हैं तो पार्टी को कोई नुकसान नहीं है। कांग्रेस को नुकसान तभी होगा, जब उसके कार्यकर्ता उन्हें छोड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूत हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का नारा देती है, लेकिन वे कांग्रेस के नेताओं को ही अपने साथ जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की विचारधारा कहां बची है। बीजेपी ‘370 पार’ की बात करते हैं, लेकिन उन्हें डर है कि क्या वे 272 सीटें भी जीत पाएंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ के 14 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई, कहा – CM साय के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार हो रही बेहतर
- लापरवाही बरतने वालों को… झांसी अग्निकांड को लेकर पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन का फूटा गुस्सा, कह दी ये बात…
- ‘जिनके मन छोटे हैं उन्हें जो कहना है कहने दो’, गीता जयंती मनाने के सवाल पर CM मोहन का विपक्ष पर तंज
- पहली बार पर्दे पर दिखेगी आदिवासी लड़ाकों की वीरगाथा, ‘जंगल सत्याग्रह’ पर शख्स ने बनाई फिल्म, जर्मनी के कलाकार ने भी निभाई भूमिका
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारतीय टीम की बढ़ी टेंशन, इस स्टार खिलाड़ी का टूटा अंगूठा, पर्थ टेस्ट में खेलने पर संशय