Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की परेशानी कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र यादव और लाल चंद कटारिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इनके साथ पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा और आलोक बेनीवाल भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
आज राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे।
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं, वह ही इसका कारण बता सकते हैं, चाहे वे डर या लालच के कारण छोड़ रहे हों। कांग्रेस ने उन्हें सब कुछ दिया है। अगर नेता पार्टी छोड़ रहे हैं तो पार्टी को कोई नुकसान नहीं है। कांग्रेस को नुकसान तभी होगा, जब उसके कार्यकर्ता उन्हें छोड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूत हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का नारा देती है, लेकिन वे कांग्रेस के नेताओं को ही अपने साथ जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की विचारधारा कहां बची है। बीजेपी ‘370 पार’ की बात करते हैं, लेकिन उन्हें डर है कि क्या वे 272 सीटें भी जीत पाएंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत