शिखिल ब्यौहार, भोपाल। Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश में चुनावी रण अब चरम पर होगा। प्रदेश में मतदान को ठीक एक माह बचा है। ऐसे में अब वीवीआईपी पर दोनों ही पार्टियों का पूरा जोर होगा। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दो दर्जन चुनावी दौरे की प्लानिंग लगभग पूरी कर ली गई है। आदिवासी बाहुल्य झाबुआ, अलीराजपुर, मंडला समेत बुंदेलखंड में कांग्रेसी ताकत झोकेंगे।
उधर, बीजेपी ने भी दर्जनों वीवीआईपी नेताओं के दौरे की प्लानिंग की है। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, योगी आदित्य नाथ, अनुराग ठाकुर समेत कई नेता अलग-अलग सीटों पर रोड शो और सभाओं को संबोधित करेंगे। इस पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद जाट ने दावा किया कि राहुल गांधी की प्रदेश के निकली न्याय यात्रा के बाद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
मोदी सरकार के कुशासन से देश की जनता त्रस्त है। देश में अगर कोई लोकप्रिय नेता है तो राहुल गांधी है। प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सचिन पायलट जैसे कई बड़े नेता कांग्रेस के लिए प्रचार की कमान संभालेंगे। एमपी से ही मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम शुरू होगा। एक सप्ताह बाद कांग्रेस के बड़े नेता इसका शुभारंभ करेंगे।
सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने राहगीरों को कुचला, 3 लोगों की मौत
उधर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि स्टार प्रचारक वो होते हैं जिनकी विश्वसनीयता जनता के बीच में हो। राहुल गांधी कोई स्टार प्रचारक नहीं हैं। जो अपनी परंपरागत सीट हार गया हो वो क्या स्टार प्रचारक होगा। मल्लिकार्जुन जहां जाते हैं कार्यकर्ताओं का अपमान करते हैं।
कांग्रेस के घर और कार्यालय में जो चुनावी सूची बनी है वो सब फेल है। जनता जानती है कि काम सिर्फ बीजेपी ने किया है। पीएम मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर जनता का विश्वास है यही असली स्टार प्रचारक हैं। जो जल्द ही मध्य प्रदेश की जनता के बीच होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक