20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है. अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए बॉलीवुड के सितारों ने भी हिस्सा लिया. कई सेलेब्रिटिज को वोट डालने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है. तो वहीं, एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) का नाम वोटर्स लिस्ट में से गायब हो गया है. जिसके बाद वो गुस्से से तिलमिला गई हैं.

वोटर्स लिस्ट में से नाम गायब होने के कारण गौहर खान (Gauahar Khan) को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. हर बार कि तरह इस बार भी वो अपने बेबाक अंदाज में आवाज उठाती नजर आई हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अभिनेत्री कहती हैं, ‘लोग वोट डालने के लिए परेशान हो रहे हैं, लेकिन वोटर्स लिस्ट में से लोगों के नाम गायब हैं. हम आधारकार्ड लेकर आए हैं और हमें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है’. Read More – Cannes Film Festival 2024 : ओपनिंग सेरेमनी में में बवाल लुक में पहुंची Urvashi Rautela, हॉट पिंक गाउन में जच रही एक्ट्रेस …

आधारकार्ड की जरूरत क्यों

गौहर खान (Gauahar Khan) आगे कहती हैं, ‘आधार कार्ड हमारे पहचान के लिए काफी है. तो आधार कार्ड दिखाने के बाद वोट देने का अधिकार नागरिकों को दिया जाना चाहिए. आधार कार्ड आपकी पहचान है कि आप एक भारतीय नागरिक हैं और आपको इसके साथ मतदान करने में सक्षम होना चाहिए. यह बात पोलिंग बूथ अधिकारियों को भी समझाना चाहिए’. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

लोगों से की मतदान की अपील 

हालांकि बाद में गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपना मतदान किया है. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, ‘चाहे कितनी भी परेशानी का सामना क्यों नहीं करना पड़े हमें मतदान जरूर करना चाहिए. यह हमारा अधिकार है’. गौहर ने अपनी मां के साथ अपनी तस्वीर को साझा किया है. उनकी मां भी मतदान करने के बाद काफी खुश नजर आ रही थीं.