कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद विवेक शेजवलकर का टिकट काटा है। उनकी जगह पार्टी ने भारत सिंह कुशवाह को प्रत्याशी बनाया है। टिकट कटने के बाद सांसद विवेक शेजवलकर थोड़ा मायूस नज़र आए। हालांकि शेजवलकर ने टिकिट कटने के बाद कहा कि पार्टी की नीति रही है कि नए लोग आते रहे, वहीं पुराने लोगों को चुनाव के अलावा अन्य जिम्मेदारियां भी दी जाती है। नए लोगों का आना और पुराने लोगों का दूसरे किसी काम में लगने की प्रक्रिया पार्टी में सतत चलती रहती है। विधानसभा में भी हमने देखा बहुत सारे नए लोगों को टिकट दिए गए वहीं पुराने लोगों को हटाया गया। ऐसा होना स्वाभाविक है, जीवंत पार्टी और संगठन के लिए, पार्टी तेजी से बढ़े इसके लिए ये सब जरूरी है।
बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह ने कही यह बात
पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह को प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वहीं लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में भारत सिंह ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता अकेले कुछ भी नहीं कर सकता है, सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग और नेतृत्व के आशीर्वाद से काम करने का अवसर मिलता है। सब लोग एक सामूहिक तौर पर जब जिम्मेदारी का एहसास करते हैं तो निश्चित रूप से वहां सफलता मिलती है विजय श्री मिलती है।
उन्होंने कहा कि मैं एक छोटा सा सामान्य कार्यकर्ता हूं और इस कार्यकर्ता को बीजेपी ने लोकसभा ग्वालियर का प्रत्याशी बनाया है। यह मेरे लिए तो प्रसन्नता और सौभाग्य की बात है ही लेकिन कार्यकर्ताओं के लिए भी सौभाग्य और खुशी की बात है, क्योंकि कार्यकर्ताओं की यदि कही सुनवाई होती है तो वह भाजपा में ही होती है।
BJP का कार्यकर्ता नहीं होता तो टिकट नहीं मिलता
लोकसभा प्रत्याशी बतौर क्या अपने नाम की उम्मीद थी? इसको लेकर भारत सिंह ने कहा कि सच कहूं तो मैं भोपाल गया था चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में मुझे भी दायित्व मिला हुआ है उस बैठक में सम्मिलित होने के बाद मुझे सूचना आई की ग्वालियर पहुंचे, सिर्फ इतनी सूचना मेरे पास आई थी मैं ट्रेन के जरिए ग्वालियर आ गया और रास्ते में पता चला कि मेरा टिकट हो गया है। यह सब बीजेपी में ही संभव है। मुझे आज यह कहते हुए बहुत प्रसन्नता है कि मैं यदि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता नहीं होता तो मुझे लोकसभा का टिकट कभी नहीं मिलता।
400 पार के नारे पर भारत कुशवाह ने कही ये बात
बीजेपी के 400 पार के नारे को लेकर भारत कुशवाह ने कहा कि इसमें कोई संदेह वाली बात नहीं है निश्चित रूप से देश के अंदर जो लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं, 400 से अधिक सीट बीजेपी एनडीए जीतेगी, क्योंकि नेतृत्व की वजह से आज देश को सम्मान मिला है। भारत की अन्य देशों में साख और धाक बढ़ी है। इसका कारण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। देश की जनता चाहती है और विश्व के लोग भी नरेंद्र मोदी को चाहते हैं, इसलिए कोई दो राय नहीं है कि 400 से अधिक भाजपा सीट जीतने वाली है।
राहुल की न्याय यात्रा पर कसा तंज
भारत सिंह कुशवाह ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश को लेकर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी किनारे किनारे घूम रहे हैं। उन्हें मध्य प्रदेश के साथ कहीं भी कुछ नहीं मिलने वाला है। कांग्रेस धीरे-धीरे बिखराव की ओर है, कांग्रेस टूट रही है। इसलिए कांग्रेस पर जनता को भरोसा नहीं है और कांग्रेस के लोगों को भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं है। सभी राज्यों में देखा जा सकता है कि कांग्रेस के लोग धीरे-धीरे पार्टी को छोड़ रहे हैं। ऐसे में यात्रा का कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।
जीत का किया दावा
भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर लोकसभा सीट से अपने जीत के दावे को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर की जनता ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी को प्यार और आशीर्वाद दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि ग्वालियर की जनता फिर बीजेपी को प्यार, स्नेह और जीत यहां से सुनिश्चित कराएगी, यह मुझे पूरा विश्वास है।
भारत सिंह कुशवाह का राजनीतिक सफर
गौरतलब है कि भारत सिंह कुशवाहा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी माने जाते है। ग्वालियर ग्रामीण सीट विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक रहे हैं। वहीं 2020 से भारत सिंह शिवराज सरकार में उद्यानिकी मंत्री बने थे। 2023 के विधानसभा चुनाव में महज 3282 वोट से चुनाव हार गए थे। बीजेपी ने भारत सिंह कुशवाहा को ओबीसी सेक्टर और कुशवाहा मतदाताओं के चलते उम्मीदवार बनाया है। ग्वालियर चंबल अंचल की 16 विधानसभा सीटों पर कुशवाहा मतदाता निर्णायक भूमिका में है यही वजह है कि भारत सिंह को ग्वालियर लोकसभा सीट से टिकट देने के बाद भाजपा को कुशवाहा वोटरों का फायदा मिलेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक