कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में ग्वालियर संसदीय सीट पर भी मतदान हुआ है. लोकतंत्र के महापर्व के मौके पर यूं तो सभी मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें नजर आई, लेकिन ग्वालियर के शिशु मंदिर स्थित मतदान केंद्र पर एक परिवार विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया से ग्वालियर पहुंचा और अपना मतदान किया.

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. यही वजह है कि सात समुंदर पार 8 हजार 282 किलोमीटर दूर ऑस्ट्रेलिया से अपना वोट डालने के लिए तिवारी परिवार ग्वालियर आया है. ग्वालियर के बालाबाई क्षेत्र में रहने वाले अक्षत तिवारी अपनी पत्नी आकांक्षा पुरोहित के साथ ऑस्ट्रेलिया से ग्वालियर वोट डालने के लिए पहुंचे. उन्होंने गोरखी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर अपने माता पिता के साथ वोट डाला.

अक्षत और उनकी पत्नी आकांक्षा का मानना है कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए वोट डालना बहुत जरूरी होता है. 2021 में जॉब के चलते ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट होने के बाद से वह भारत नहीं आए. विधामसभा चुनाव में भी वोट नही डाल पाए. इसका उन्हें बहुत दुख रहा, लेकिन लोकसभा चुनाव में वह वोट डालने के लिए विशेष रूप से ग्वालियर अपने घर पर आये और वोट डाला है.

वोट डालने के बाद अक्षत तिवारी ने कहा कि बहुत से ऐसे मतदाता है, जो अपने घर के पास 100 मीटर की दूरी पर बने मतदान केंद्र पर भी नहीं जाते हैं और फिर चुनी हुई सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं. ऐसे में सभी को जागरूक होने की जरूरत है सभी को वोट जरुर डालना चाहिए. अक्षत ने यह भी कहा कि दुनिया में भारत की उभरती हुई छवि और सनातन के ढंके से प्रभावित होकर वे विशेष रूप से वोट की कीमत को समझे हैं और वोट डालने के लिए आए.

ऑस्ट्रेलिया से आए ग्वालियर के मतदाता

अक्षत तिवारी की पत्नी आकांक्षा पुरोहित का कहना है कि भारत की जियो पोलिटिकल इमेज आज दुनिया भर में अलग पहचान रखती है. कोरोना के दौर में भी भारत ने खुद को दुनिया के सामने सशक्त भारत के रूप में साबित किया है. आकांक्षा का यह भी कहना है कि देश के अंदर मौजूद सभी महिलाओं युवतियों को अपना वोट जरुर डालना चाहिए. वोट डालकर चुनी हुई सरकार देश को सशक्त बनाने में काम करती है. आज आस्ट्रेलिया सहित देश दुनिया में भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि के साथ ही अर्थव्यवस्था में हुई ग्रोथ अपना अलग वजूद बना चुकी है. ऐसे में उनका वोट परिवार का वोट और देशवासियों का वोट बहुत बहुमूल्य है. जिसका सभी को उपयोग करना चाहिए.

मां मीनाक्षी तिवारी ने कही ये बात

अक्षत की मां मीनाक्षी तिवारी का कहना है कि उनके बेटे और बहू ने एक सच्चे देश के नागरिक का फर्ज निभाया है ऐसे ही सभी लोगों को वेंचर कर वोट जरुर डालना चाहिए. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बीते लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान ग्वालियर चंबल अंचल की भिंड मुरैना ग्वालियर लोकसभा सीट पर औसत से भी कम मतदान दर्ज हुआ था, ऐसे में अक्षत तिवारी और उनके परिवार ने मतदाताओं को वोटर की जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करते हुए एक अनूठा संदेश दिया है जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H