शुभम नांदेकर, पांढुर्णा. लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं समेत प्रत्याशियों ने अपने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज पांढुर्णा पहुंचे. जहां उन्हें सभा में जनता ने कहा- ‘भाई साहब, आप मुख्यमंत्री बनोगे.’

इसके जवाब में शिवराज सिंह ने मुस्कुराकर कहा कि ‘ऐसे कह रहे, जैसे आपको ही बनाना है.’ पूर्व CM ने सोमवर को पांढुर्णा के बड़चिचोली में छिंदवाड़ा से लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में सभा की.

PCC चीफ के आरोपों पर VD शर्मा का पलटवार: इंडी गठबंधन को बताया ठगबंधन, कहा- रामद्रोहियों को नहीं मिलेगा अवसर, फार्म निरस्त कांग्रेस-सपा के आपसी अंतर्द्वंद्व का नतीजा

उन्होंने कहा, ‘मैं नाम लेकर किसी की बुराई नहीं करता, लेकिन हिसाब-किताब तो मांगो कि 5 साल में किया क्या है? लेना न देना, मगन रहना, बाकी कुछ किया ही नहीं है. क्या करोगे ऐसे सांसद का?’

चुनाव प्रचार में राघौगढ़ राजघराने की तीन पीढ़ी एक साथ: दिग्विजय सिंह के लिए मैदान में उतरे बेटा और पोता

शिवराज सिंह ने आगे कहा कि ‘हमारे उम्मीदवार बंटी साहू भी दिन और रात लगातार आपकी सेवा करेंगे. अगर मैं भी सांसद बन जाऊंगा तो थोड़ा – बहुत धर्म मैं भी निभाऊंगा. मामा भी तो बुरा नहीं है.’ उनके इतना कहते ही लोग बोले कि आप मुख्यमंत्री बनोगे. इसके जवाब में पूर्व CM ने कहा, ‘मेरा एक प्रण पक्का है, आपके सेवक का, वो जन्म भर रहेगा.’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H