शरद पाठक, छिंदवाड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज पांच दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे. जहां कमलनाथ ने परासिया विधानसभा के न्यूटन एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैंने तो छिंदवाड़ा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया और आखिरी सांस तक हम कंधे से कंधा मिलाकर अपना संबंध बनाए रखेंगे. इस दौरान मंच पर उनके बेटे और कांग्रेस सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे.

कमलनाथ ने सभा में लोगों से कहा कि हमारा राजनीतिक संबंध नहीं है. पारिवारिक संबंध है, इस परिवारिक संबंध को कायम रखना आपकी भी जिम्मेदारी है. मैं आप सब पर भरोसा करता हूं. 40 साल पहले भी किया था, आज भी करता हूं.

बड़ी खबरः दिग्विजय सिंह नहीं लडेंगे लोकसभा चुनाव, गुना में सिंधिया को कांग्रेस के ये नेता देंगे टक्कर

मोदी की गारंटी पर साधा निशाना

सांसद नकुलनाथ ने मंच से मोदी की गारंटी पर निशाना साधते हुए कहा की क्या मोदी की गारंटी लेंगे कि महंगाई नहीं बढ़ेगी. क्या मोदी की गारंटी लेंगे कि यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. क्या मोदी की गारंटी लेंगे की नई कोयला खदान खोली जाएगी. कोयला खदानों को बंद नहीं किया जाए.

‘मैं छिंदवाड़ा किसी भी हाल में नहीं छोडूंगा…’, कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- जबलपुर से चुनाव लड़ने का कोई प्लान नहीं

छिंदवाड़ा नहीं छोड़ूंगा: कमलनाथ

बता दें कि आज ही छिंदवाड़ा में जबलपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि ऐसा कोई प्लान नहीं है. मैं छिंदवाड़ा किसी भी हालत में नहीं छोडूंगा. वहीं बीजेपी जॉइन कर रहे बड़े नेताओं के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि ‘सुरेश पचौरी शामिल हुए हैं, उनकी मर्जी. दीपक जोशी को लेकर कहा कि वे शुरू से ही भाजपा के हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H