शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल रविवार (2 जून, 2024) सभी कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे। जिसमे मध्य प्रदेश के 27 प्रत्याशियों को भी जुड़ने के निर्देश दिए गए है। बैठक सुबह साढ़े दस बजे होगी। वे आगे की रणनीति को लेकर लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे।  

EXIT POLL 2024 पर बोले CM मोहन, अभी रुझान आया है, चार तारीख को रिजल्ट भी आएगा

बैठक में खड़गे पार्टी के प्रत्याशियों को मतगणना में एहतियात बरतने को लेकर दिशा निर्देश देंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होते ही मीडिया संस्थानों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। सभी सर्वे में बीजेपी को बढ़त बनाते हुए दिखाया जा रहा है। ऐसे में खड़गे की कल होने वाली ऑनलाइन मीटिंग को मत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि एग्जिट पोल के आंकड़े जो भी कहे, लेकिन 4 जून को मतगणना के साथ एक्जेक्ट पोल जनता के सामने आ जाएगा।     

image - 2023-02-20T164737.426

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H