Lok Sabha Election 2024. मुरादाबाद के भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह दांत के ऑपरेशन के बाद बीमार चल रहे थे. 19 अप्रैल को उन्होंने पैतृक रतूपुरा गांव के बूथ पर मतदान किया था. शनिवार की सुबह उन्हें उपचार के लिए एम्स ले जाया गया था. वहां हार्ट अटैक होने से मृत्यु हो गई. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस सीट पर उपचुनाव होगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह के अनुसार मतगणना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही होगी. यदि भाजपा प्रत्याशी विजयी होते हैं तो सीट को रिक्त घोषित कर दोबारा चुनाव कराया जाएगा. उनके पराजित होने पर चुनाव पर असर नहीं पड़ेगा. मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव हुआ है.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : मायावती को बड़ा झटका, बसपा के ये दो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज
बता दें कि सर्वेश सिंह अपने परिवार में तीसरी पीढ़ी में राजनीति में थे. उनकी ननिहाल से राजनीति विरासत में मिली. पिता कांग्रेस के टिकट पर विधायक और अमरोहा से सांसद रहे थे. अपने परिवार से अलग वह भाजपा के साथ जुड़े. 1991 में उन्हें भाजपा ने ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बनाया और वह विधायक चुने गए.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक