राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में ‘मिशन 29’ की तैयारियों में जुट चुकी है। एमपी के 7 शहरों में बीजेपी का लोकसभा वॉर रूम बनेगा। इस वॉर रूम से सोशल मीडिया, आईटी, मीडिया सेंटर सहित चुनावी रणनीति संचालित होगी। लोकसभा प्रत्याशियो को वॉर रूम प्रभारी को हर दिन की जानकारी देनी होगी।
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन और इंदौर में वॉर रूम तैयार किया जाएगा। जहां से चुनावी रणनीति संचालित की जाएंगी। इस वॉर रूम में बीजेपी मीडिया विभाग के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी तैनात होंगे। साथ ही दिल्ली से तय की गई रणनीति वॉर रूम के जरिए लोकसभा प्रत्याशियों तक पहुंचाई जाएगी।
राम मंदिर लोकार्पण के बाद मैदान में उतरेगी भाजपा
बीजेपी राम मंदिर लोकार्पण के अगले दिन से लोकसभाओं में उतरेगी। बताया जा रहा है कि 27 जनवरी से लोकसभावार बैठकें शुरू हो सकती हैं। सभी 29 लोकसभा स्तर पर बैठकें होंगी। इसके बाद सातों क्लस्टर पर बैठकें की जाएगी। जिसमें 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का टारगेट दिया जाएगा। प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा पूरा चुनाव संभालेंगे। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के भी दौरे होंगे।
क्लस्टर में उतरेंगे ये नेता
- कैलाश विजयवर्गीय – मालवा क्षेत्र की पांच लोकसभा सीट (इंदौर, देवास, धार, खरगोन, खंडवा)
- राजेंद्र शुक्ला – विंध्य क्षेत्र की चार सीट (रीवा, सतना, सीधी, शहडोल)
- जगदीश देवड़ा – उज्जैन संभाग की तीन सीट (उज्जैन, रतलाम, मंदसौर)
- प्रहलाद पटेल- महाकौशल की चार सीट (छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट)
- नरोत्तम मिश्रा- ग्वालियर चंबल की चार सीट (ग्वालियर, गुना-शिवपुरी, मुरैना, भिंड)
- भूपेंद्र सिंह- बुंदेलखंड की चार सीट (सागर, दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो)
- विश्वास सारंग- भोपाल-नर्मदापुरम की पांच लोकसभा सीट (भोपाल, विदिशा, होशंगाबाद, बैतूल, राजगढ़)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक