हेमंत शर्मा, इंदौर। Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दिग्गज एक्टिव हो गए हैं। लगातार क्षेत्रों का दौरा कर जनता से मुलाकात कर उनसे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा इंदौर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के और भी कहीं नेता बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं और यह सभी नेता बिना किसी शर्त बीजेपी ज्वाइन करेंगे।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास नहीं रहा है। देश में और प्रदेश में कहीं बड़े नेता नाराज होकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। अब हालात यह है कि लोकसभा में कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं बचे हैं। राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर जगदीश देवड़ा ने कहा कि उनकी यात्रा निकालने से ना ही देश में और ना ही मध्य प्रदेश में कोई फर्क पड़ने वाला है क्योंकि लोगों को उन पर भरोसा ही नहीं है।
CM मोहन ने डिंडोरी में की जनसभा, रानी अवंती बाई को दी श्रद्धांजलि, महालोक की तारीफ कर कही ये बात
उन्होंने यह भी कहा कि भले ही कांग्रेस से बीजेपी में कितने भी लोग शामिल हो जाएं। लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं के सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी। बीजेपी का मंत्री से लेकर छोटे से छोटा कार्यकर्ता सभी एक समान है। बीजेपी मध्य प्रदेश की पूरी 29 में से 29 सीट जीतेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक