भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी नाम शामिल है. हालांकि इस बार कुछ चेहरों को रिपीट किया गया तो कुछ चेहरे बदल दिए गए हैं. जिसमें भोपाल से मौजूदा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का भी नाम शामिल हैं.

BIG BREAKING: MP की 24 सीटों पर BJP ने किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, शिवराज सिंह और सिंधिया यहां से लड़ेंगे चुनाव, देखें पूरी लिस्ट 

बीजेपी ने आज एमपी की 24 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की. जिसमें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम नहीं है. बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया है. प्रज्ञा ठाकुर अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर विवादों में रही हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी इसी बयानबाजी के चलते हाईकमान नाराज है. जिसके चलते इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला. पार्टी ने भोपाल से आलोक शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है.

Lok Sabha Election 2024: पूर्व CM शिवराज को विदिशा से मिला टिकट, 4 बार के मुख्यमंत्री रहे, 5 बार यहीं से बने थे सांसद, जानें राजनीतिक सफर

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 17 अप्रैल 2019 को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी ने उन्हें सत्रहवीं लोकसभा के सदस्य के लिए भोपाल से लोकसभा का टिकट दिया था. यहां उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस के दिग्विजय सिंह से था. चुनाव में वे दिग्विजय सिंह को हराकर भोपाल सांसद चुनी गईं.

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो से लड़ेंगे चुनाव, कहा- ऐतिहासिक बहुमत से जीतेंगे, जानिए वीडी शर्मा का राजनीतिक सफर

भारत निर्वाचन आयोग ने पुलिस को प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ उनकी बाबरी मस्जिद टिप्पणी के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. जिसमें उन्होंने 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विध्वंस में भाग लिया था. चुनाव आयोग ने बाद में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए प्रचार करने से 72 घंटे के लिए साध्वी प्रज्ञा को प्रतिबंधित कर दिया.

भोपाल से आलोक शर्मा को मिला टिकट

बीजेपी ने भोपाल से आलोक शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. आलोक शर्मा दो बार उत्तर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी और पूर्व महापौर भी रह चुके हैं. शर्मा वर्तमान में बीजेपी के प्रदे उपाध्यक्ष भी हैं. बीजेपी, भोपाल लोकसभा सीट पर बीते 35 सालों से लगातार चुनाव जीतती आ रही है.

Lok Sabha Election: जबलपुर सीट पर BJP ने आशीष दुबे को दिया टिकट, संघ और संगठन से रहे हैं अच्छे संबंध, कई अहम पदों की संभाल चुके हैं जिम्मेदारी

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

गौरतलब है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. दिल्ली मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में 195 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. मध्य प्रदेश की 24 सीट पर घोषणा की गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा और ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से चुनाव लड़ेंगे. छिंदवाड़ा , इंदौर ,उज्जैन धार, बालाघाट को होल्ड किया गया है. 2 पूर्व मुख्यमंत्री का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. युवा 47 सीट पर चुनाव लड़ेंगे. 28 सीटों पर महिलाएं चुनाव लड़ेंगी.

लोकसभा चुनाव 2024: टिकट मिलने के बाद शिवराज सिंह की आई पहली प्रतिक्रिया, कहा- जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा

एमपी की इन 24 सीटों पर उम्मीदारों की घोषणा

  • मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर
  • भिंड- संध्या राय
  • ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाहा
  • गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • सागर- लता वानखेड़े
  • टीकमगढ़- वीरेंद्र खटीक
  • दमोह- राहुल लोधी
  • खजुराहो- वीडी शर्मा
  • सतना- गणेश सिंह
  • रीवा- जनार्दन मिश्रा
  • सीधी- डॉ राजेश मिश्रा
  • शहडोल- हिमाद्री सिंह
  • जबलपुर- आशीष दुबे
  • मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते
  • होशंगाबाद- दर्शन सिंह चौधरी
  • विदिशा- शिवराज सिंह चौहान
  • भोपाल- आलोक शर्मा
  • राजगढ़- रोडमल नागर
  • देवास- महेंद्र सिंह सोलंकी
  • मंदसौर- सुधीर गुप्ता
  • रतलाम- अनीता नगर सिंह चौहान
  • खरगोन- गजेंद्र पटेल
  • खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल
  • बैतूल- दुर्गादास उइके
भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H