दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष ने इंडिया गठबंधन का गठन किया है. भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है लेकिन इंडिया गठबंधन अभी तक सीट शेयरिंग में ही उलझा हुआ है. उप्र में सपा के साथ और दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय कर लिया.

तमिलनाडु, बंगाल, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में विपक्षी इंडिया गठबंधन की परेशानी बनी हुई है. उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर समझौता हो गया है. महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर जारी है, लेकिन अभी तक फाइनल फॉर्मूला सामने नहीं आया है. कांग्रेस नेताओं की कोशिश है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मुंबई पहुंचने से पहले सीट शेयरिंग तय कर ली जाए, बिहार में इंडिया गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट पार्टियां हैं.

सूबे में 40 लोकसभा सीटें हैं, लेकिन भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए में सीट बंटवारे का मामला उलझा हुआ है, जिसके चलते इंडिया गठबंधन ने भी अपने फॉर्मूले को रोक रखा है. विपक्ष को लग रहा है कि चिराग पासवान एनडीए से अलग हो सकते हैं और उनके साथ आ सकते हैं इसलिए वेट एंड वॉच के मूड में हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन में आरजेडी अब 28 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है तो 8 सीटें कांग्रेस व चार सीटें लेफ्ट को मिल सकती हैं.