राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभाओं में से सात सीटों पर सत्ते पे सत्ता जैसे समीकरण तय हुए हैं. सात सीटों पर पहली बार के सांसदीय उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी हो या कांग्रेस, आमने-सामने का मुकाबला पहली बार के उम्मीदवारों के बीच ही है. यानी नतीजों का उंट किसी भी करवट बैठे, जीतने वाला पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने वाल प्रत्याशी होगा तो हारने वाला भी पहली बार आम चुनाव लड़ने वाला नेता होगा.

भोपाल, सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, सीधी, दमोह और बालाघाट. मध्य प्रदेश की इन सात लोकसभा सीटों पर दोनों ही दलों ने नए प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. यह अजब संयोग है कि प्रत्याशी बीजेपी का हो या फिर कांग्रेस का. आमने-सामने मैदान संभावने वाले नेता पहली बार ही लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.

पति-पत्नी और पॉलिटिक्स: विधायक पत्नी की जिद के आगे झुके बसपा प्रत्याशी, छोड़ा अपना घर, टेंट को बनाया ठिकाना

भोपाल लोकसभा

भोपाल में बीजेपी के पूर्व महापौर आलोक शर्मा चुनावी मैदान में हैं. आलोक शर्मा दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन लोकसभा के लिए उनका यह पहला मौका है. इधर कांग्रेस ने भी नए प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव को चुनावी मैदान में उतारा है.

जबलपुर लोकसभा

बीजेपी ने संगठन के पदाधिकारी आशीष दुबे को चुनावी मैदान में उतारा है. तो कांगे्रस की ओर से दिनेश यादव ताल ठोक रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2024ः दूसरे चरण के नामांकन की स्क्रूटनी में 16 अभ्यर्थियों के नाम- निर्देशन पत्र निरस्त

होशंगाबाद लोकसभा

बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चैधरी पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे हैं. और सामने हैं कांग्रेस से विधायक रह चुके संजय शर्मा.

सीधी लोकसभा

विंध्य अंचल की महत्वपूर्ण सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी के डॉ राजेश मिश्रा जबकि कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल आमने-सामने हैं.

Lok Sabha Election 2024: सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर विवेक तन्खा ने BJP को घेरा, कहा- ‘मोहन’ के राज में ‘मीरा’ के साथ अन्याय

सागर लोकसभा

सागर सीट पर ऐसा पहली बार हुआ है, जब बीजेपी ने संसदीय सीट से महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा हो. मध्य प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लता वानखेड़े बीजेपी के बैनर से चुनाव लड़ रही हैं. यहां कांगे्रस ने भी नया प्रयोग किया है और उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला को प्रत्याशी घोषित किया है.

दमोह लोकसभा

यह भी अजब संयोग है कि बुंदेलखंड की दमोह सीट पर दोनों दलों की तरफ से मुकाबले में पूर्व विधायक हैं. और दोनों एक ही समाज से आते हैं. बीजेपी के राहुल सिंह लोधी और कांग्रेस प्रत्याशी तरबर लोधी एक ही समाज से आते हैं.

बालाघाट लोकसभा

इस सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेता दावेदार थे. लेकिन बीजेपी के साथ कांग्रेस ने प्रयोग किया और नए चेहरों को मौका दिया. बीजेपी ने डॉ भारती पारधी को चुनावी मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने सम्राट सिंह सरस्वार को टिकट दिया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H