Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश में बसपा प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है. बरेली और आंवला लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गए हैं. बरेली से छोटेलाल गंगवार और आंवला से आबिद अली ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे.
शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई. जांच में बसपा के दोनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों में त्रुटि मिलने के कारण खारिज कर दिया गया है. अब बसपा दोनों सीटों के चुनावी मैदान से बाहर हो गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बरेली लोकसभा सीट से 28 प्रत्याशियों ने 42 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. जांच के दौरान 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया है. 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधि मान्य हैं.
इसे भी पढ़ें – BJP सरकार ने किसानों को धोखा दिया, उपज और जमीन छीनने की साजिश रची – अखिलेश यादव
उन्होंने बताया कि बरेली से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए थे. एक 16 और 18 अप्रैल को किया था. बसपा प्रत्याशियों के शपत्र में कुछ कॉलम खाली थे. इस कारण उनके नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक