Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: लोकसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है। मध्य प्रदेश के सतना लोकसभा चुनाव में माकपोल के बाद वोटिंग चल रही है। नागौद के मतदान केंद्र क्रमांक- 99 में ईवीएम मशीन खराब हो गई है। चित्रकूट पोलिंग बूथ क्रमांक 73 की ईवीएम खराब हो गई है और बदलने के प्रयास जारी है। पूर्णिया से भी EVM खराब होने की खबरें आ रही है। इधर समाजवादी पार्टी ने दावा किया कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के ग्रेटर नोएडा में बूथ संख्या 1 और 7 पर काफी देर से ईवीएम मशीन खराब है।
इधर ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने दावा किया है कि बंगाल की दो लोकसभा सीटों बालूरघाट और रायगंज में सेंट्रल फोर्सेस महिलाओं को वोटिंग से रोक रही हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के अमरावती और बुलढाणा में सुबह बारिश शुरू हो गई। इसकी वजह से मतदान धीमी गति से चल रहा है।
बता दें कि आज, केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
BIG BREAKING: PM मोदी और राहुल गांधी को नोटिस, चुनाव आयोग बोला- जवाब दें नहीं तो परिणाम गंभीर होंगे
18वीं लोकसभा चुनाव में कुल 16 करोड़ मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक