रणधीर परमार, छतरपुर. 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को (Lok Sabha Election 2024) मतदान हो रहा है. दूसरे चरण के इस मतदान (Lok Sabha Election 2024 Phase 2) के लिए कुल 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. इसी बीच छतरपुर में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pt. Dhirendra Krishana Shastri) ने भी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया.
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने किया मतदान
दरअसल, बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ग्राम गड़ा पहुंचे. जहां धीरेंद्र शास्त्री मतदान दिया और कहा कि जिस विद्या मंदिर में हमने अध्ययन किया, उसी विद्या के मंदिर में आज वोट देने आया है. जलपान भी नहीं किया है. पहले मतदान और बाद में जलपान. उन्होंने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है, विश्व का महापर्व है इसलिए हम सब को वोट देना चाहिए.
ऐसी चाहिए बागेश्वर वाले बाबा को सरकार
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ जा रहा हूं. विलंब हो गया है. लेकिन हमारा पहला कर्तव्य है वोट डालना. उन्होंने देश में किस तरह की सरकार होनी चाहिए के सवाल पर कहा कि देश में जात-पात, भेदभाव मिटाने वाली और भारत में शिक्षा मुफ्त करवाने वाली…जिस दिन इस देश में भिक्षा मुक्त और शिक्षा मुफ्त के लिए जीएगा, हमें लगता है भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है.
6 सीटों पर मतदान जारी
गौरतलब है कि 29 लोकसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर शुक्रवार को वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा शामिल हैं.
alluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक