Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरा चरण में आज 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। तीसरे चरण में गुजरात (25 सीट) और गोवा (2 सीट) समेत केंद्र शासित प्रदेशों दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव (1-1 सीट) की सभी सीटों पर मतदान होगा. मतदान वाली अन्य सीटों में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटें पर मतदान हो रहा है।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सुबह-सुबह गुजरात के अहमदाबाद में रानीप के निशान स्कूल पहुंचकर मतदान किया। वहीं गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में बने बूथ पर पहुंचकर मतदान डाला। वोट डालने पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत गृह मंत्री अमित शाह ने किया।
PM मोदी सफेद कुर्ता-पायजामा और भगवा रंग की हाफ जैकेट पहनकर वोट डालने पहुंचे हैं। उन्होंने रास्ते में रुककर लोगों की ओर हाथ हिलाया और अपने एक स्केच पर साइन भी किया। इसके बाद मोदी ने एक युवती के साथ तस्वीर भी क्लिक करवाई।
तीसरे चरण में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) और एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समेत 7 केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं एमपी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) और कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार (Jagadish Shettar) की कीसमत भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगी।
BJP कैंडिडेट उमेश जाधव ने किया मतदान
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. उमेश जाधव ने कलबुर्गी में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। वोटिंग के बाद उन्होंने अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाया। कांग्रेस ने यहां से पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है।
एमपी BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने डाला वोट
एमपी बीजेपी अध्यक्ष और खजुराओ से उम्मीदवार वीडी शर्मा ने भोपाल के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला। कांग्रेस ने यहां से आलोक शर्मा और कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को टिकट दिया है।
अजित पवार ने डाला वोट
एनसीपी नेता अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार वोट डालने पहुंचे. सुनेत्रा बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं> इस सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले मैदान में हैं>
तीसरे चरण में मोदी के 10 मंत्रियों की अग्निपरीक्षा
1.अमित शाह, गृह मंत्री (गांधीनगर)
2. प्रहलाद जोशी, संसदीय कार्य मंत्री (धारवाड़)
2. नारायण राणे, MSME मंत्री (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग)
4. ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन मंत्री (गुना)
5. मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य मंत्री (पोरबंदर)
6. पुरुषोत्तम रुपाला, पशुपालन मंत्री (राजकोट)
7. श्रीपद नाइक, पर्यटन राज्यमंत्री (नॉर्थ गोवा)
8. एस पी सिंह बघेल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री (आगरा)
9. देवू सिंह चौहान, संचार राज्यमंत्री (खेड़ा)
10. भगवंत खूबा, रसायन-उर्वरक राज्यमंत्री (बीदर)
तीसरे चरण में 5 पूर्व सीएम भी मैदान में
1. शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम
लोकसभा सीट- विदिशा, BJP
2. दिग्विजय सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम
लोकसभा सीट- राजगढ़, कांग्रेस
3. नारायण राणे, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम
लोकसभा सीट- रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, BJP
4. बसवराज बोम्मई, कर्नाटक के पूर्व सीएम
लोकसभा सीट- हावेरी, BJP
5. जगदीश शेट्टार, कर्नाटक के पूर्व सीएम
लोकसभा सीट- बेलगाम, BJP
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक