हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है, आज सोमवार को प्रदेश की 8 सीटों इंदौर, देवास, रतलाम, उज्जैन, धार, मंदसौर, खरगोन और खंडवा सीट पर हो रही वोटिंग में मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इस बीच खरगोन से बड़ी खबर सामने आई है, जहां फर्जी मतदान व ईवीएम मशीन बंद होने को लेकर जमकर हंगामा हो गया। 

पोलिंग बूथ की टेबल पर बैठे महापौर: मतदाताओं को बांटे वोटर स्लिप, कार्यकर्ताओं के साथ किया भोजन, कांग्रेस पर बाेला हमला

शहर के मतदान क्रमांक 124 पर फर्जी मतदान और ईवीएम मशीन बंद होने को लेकर हंगामा की स्थिति निर्मित हो गई। विवाद बढ़ने के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने स्थिति को संभालते हुए मामले को शांत कराया। दरअसल पोलिंग बूथ में मतदान करने के दौरान अचानक से EVM मशीन बंद हो गई। जिसके बाद मतदाताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं इस बीच फर्जी मतदान कराने के भी आरोप लगाए।  

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Percentage: एमपी में 1 बजे तक हुई 48.52 % वोटिंग, देवास में बढ़त बरकरार, इंदौर सबसे पीछे

मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 8 लोकसभा सीटों पर आज, 13 मई को मतदान हो रहा है। इससे पहले 21 सीटों पर तीन चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न की जा चुकी है। चौथे चरण में 74 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने वाला है। इन 8 लोकसभा सीटों में सबसे अधिक इंदौर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी आमने सामने हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H