Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों के 96 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की पांच सीटों, झारखंड की चार सीटों, मध्य प्रदेश की आठ सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके अलावा ओडिशा की चार सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों, जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
इधर वीआईपी मतदाताओं का भी वोट डालने का सिलसिला शुरू हो गया है। पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Former Vice President M Venkaiah Naidu) ने मतदान किया। वीडियो जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल, बूथ नं. 150 पर पत्नी के साथ जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता (Madhavi Lata) ने वोट डाला। हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने अमृता विद्यालयम में जाकर मतदान किया।
वहीं हैदराबाद से सांसद और AIMIM उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पत्नी के साथ हैदराबाद के एक बूथ पर वोट डालने पहुंचे।
तेलंगाना के हैदराबाद में एक्टर जूनियर एनटीआर (actor junior ntr) अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। उन्होंने जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया और इसके बाद अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाया।
एक्टर अल्लू अर्जुन (allu arjun) तेलंगाना के हैदराबाद में अपना वोट डालने पहुंचे। उन्होंने जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर देंगे वोट
चौथे चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनेंगे। इस काम में 19 लाख मतदान कर्मचारी लगाए गए हैं. कुल मतदाता में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं. कुल 17.7 करोड़ मतदाताओं में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं. चुनाव पर निगरानी के लिए 364 ऑब्जर्वर और 4661 उड़नदस्ते हैं. इनके अलावा 4438 स्टेटिक सर्विलांस टीम भी चुनाव क्षेत्र में होंगी. दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन चुनाव क्षेत्रों में 1016 अंतर राज्यीय सीमा और 121अंतर राष्ट्रीय सीमा चेक पोस्ट हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक