नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में NDA की निर्णायक बढ़त के बाद बीजेपी की जीत लगभग तय है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के बीजेपी दफ्तर पहुंचे। जहां बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका शानदार स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है. ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है. मैं चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करूंगा. चुनाव आयोग ने दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव इतनी कुशलता से संपन्न कराया है.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत जय जगन्नाथ के जयकारे से की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन के हम सभी ऋणी हैं. जनता ने भाजपा पर एनडीए पर पूर्ण विश्वास जताया है. आज की यह विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. यह भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है. ये विकसित भारत के प्रण की जीत है. ये सबका साथ, सबके विकास की जीत है. यह इस मंत्र की जीत है। यह 140 करोड़ भारतीयों की जीत है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं आज देश के चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करुंगा. चुनाव आयोग ने दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव इतनी कुशलता के साथ संपन्न कराया है. इस चुनाव में करीब 100 करोड़ मतदाता, 11 लाख पोलिंग स्टेशन, 55 लाख वोटिंग मशीन, 1.5 करोड़ मतदान कर्मियों ने साथ काम किया. भारत की चुनाव प्रक्रिया, चुनाव के पूरे सिस्टम पर हर भारतीय को गर्व है. ये अपने आप में बहुत बड़ा गौरव का विषय है.

ओडिशा में पहली बार बनेगी भाजपा सरकार

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार चुनाव में कुछ और चीजें देखने को मिलीं. अरुणाचल हो या सिक्किम, आंध्र प्रदेश हो या ओडिशा, कांग्रेस को जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया. ओडिशा में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. यह पहली बार होगा जब महाप्रभु जगन्नाथ की जमीन पर भाजपा का मुख्यमंत्री होगा. पीढ़ियों से जिस क्षण का इंतजार किया, वह आज सफलता को चूमने लगी है.

हमने कई राज्यों में क्लीन स्वीप किया

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि तेलंगाना में हमारी संख्या दोगुना हो गई है. मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल और ऐसे कई राज्यों में हमारी पार्टी ने लगभग क्लीन स्वीप किया है. मैं इन सभी राज्यों और अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के मतदाताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं. मैं इन राज्यों की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि केंद्र सरकार आपके विकास के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.

सहयोगी दलों का मंच से लिया नाम

पीएम मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया. बिहार में नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया. दोस्तों 10 साल पहले देश ने हमें जनादेश दिया था. 2013-14 में देश एक निराशा की गर्त में डूब चुका था. हर दिन अखबारों की हेडलाइन ऐसी ही होती थीं. ऐसे समय में देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था.

आत्म निर्भर बनाने के लिए करेंगे काम

पीएम मोदी ने मंच से कहा कि देश के इतिहास में महिलाओं द्वारा दिए गए वोटों से रिकॉर्ड टूट गया है. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. देश की कोटि-कोटि माताओं-बहनों ने मुझे नई प्रेरणा दी है. राष्ट्र प्रथम की भावना हमें लक्ष्य हासिल करने का हौसला देती है. हमने दुनिया की सबसे बड़ी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं. आजादी के 70 साल बाद 12 करोड़ लोगों को नल से जल मिला है. आजादी के 70 साल बाद चार करोड़ जनधन खाते खुले हैं. अनुच्छेद 370 हटा, बैंकिंग रिफॉर्म हुए, जीएसटी आई. आप याद करिए कोरोना का इतना बड़ा संकट आया, हमने हर दबाव से हटकर कदम उठाया और इसी का नतीजा है कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से विकसित होती बड़ी इकोनॉमी है. राष्ट्र प्रथम की यही भावना भारत को आत्मनिर्भर बनाएगी. साथियों हमारे सामने एक महान संकल्प है. विकसित भारत का संकल्प. 10 साल के बाद लगातार तीसरी बार जनता-जनार्दन का प्यार, उनका आशीर्वाद हमारा हौसला बढ़ाता है. हमारे संकल्प को नई मजबूती, ऊर्जा देता है. हमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें नहीं जीत पाए, जितनी इस लोकसभा चुनाव में अकेले भाजपा ने जीती हैं.

आप एक कदम चलेंगे, मोदी चार कदम चलेगा

उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से मैं कहूंगा कि आपकी मेहनत इतनी गर्मी में आपका बहाया पसीना ये मोदी को निरंतर काम करने की प्रेरणा देता है. मैं देशवासियों से दोबारा दोहराना चाहता हूं कि 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा. आप एक कदम चलेंगे, मोदी चार कदम चलेगा। तीसरे कार्यकाल में देश बडे़ फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा. ये मोदी की गारंटी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H