Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ सकते हैं. नामांकन की तैयारियों के लिए सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के साथ लंबी बैठक की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने दावा किया है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. कल नामांकन के अंतिम दिन राहुल गांधी पर्चा दाखिल करेंगे.
बता दें कि अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अभी अधिकृत सूची नहीं आई है. कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में लगातार हलचल बढ़ी हुई है. नामांकन में गुरुवार और शुक्रवार का दिन ही शेष है. ऐसे में राहुल गांधी के वकील केसी कौशिक और उनके पुत्र राहुल कौशिक रायबरेली गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में वे अमेठी भी आएंगे. उनके साथ सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा भी रहेंगे.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला PM मोदी को देंगे टक्कर, वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव
सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह से मुलाकात कर नामांकन की तैयारी को लेकर एक व्यापक चर्चा की. केएल शर्मा और जिला संगठन द्वारा वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक भी बुलाई गई है. जिसमें राहुल गांधी के नामांकन को लेकर चर्चा की जाएगी. सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से भाजपा उम्मीदवार की विदाई के लिए तैयार है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक