Lok Sabha Election 2024. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीटों पर अब तक पत्ते नहीं खोले है. इस बीच कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. कोई राहुल गांधी को फिर से अमेठी में चुनाव लड़ने की बात कह रहे है तो कोई यहां से प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को मैदान पर उतारने की बात कह रहे हैं. इन सब के बीच अमेठी में सोमवार को रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर पर लिखा है कि राॅबर्ट वाड्रा अब की बार.
बता दें कि ये पोस्टर किसने लगवाए इसकी कोई जानकारी नहीं है. इस पोस्टर में नीचे निवेदक के तौर पर अमेठी की जनता लिखा गया है. अमेठी में जो पोस्टर लगवाए गए हैं उनमें लिखा है कि अमेठी की जनता करे पुकार रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार. इन पोस्टर के लगने के बाद अब उन अटकलों को भी बल मिल रहा है जिसके तहत कहा जा रहा था कि इस बार कांग्रेस अमेठी से राबर्ट वाड्रा को मैदान में उतार सकती है.
इसे भी पढ़ें – पत्रकारों पर भड़के BJP सांसद बृजभूषण, कहा- आप लोगों की वजह से मेरा टिकट नहीं हो रहा घोषित
बता दें कि अमेठी से कांग्रेस ने अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. वहीं भाजपा ने अमेठी से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को फिर से मैदान पर उतारा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक