![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ के 3 लोकसभा क्षेत्र कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो गई है. कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के अभ्यर्थी के रूप में सोनसिंह ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/03/image-2024-03-30T203506.291-2-1024x576.jpg)
लोकसभा निर्वाचन 2024 के दूसरे चरण के लिए कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 28 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है. अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र सार्वजनिक अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन दिन में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा कर सकते हैं. द्वितीय चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है. नामांकन पत्रों की समीक्षा 5 अप्रैल को की जाएगी. नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 8 अप्रैल 2024 है. द्वितीय चरण के निर्वाचन अंतर्गत कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होगा.
लोकसभा निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 11 अभ्यर्थी निर्वाचन के लिए मतदाताओं के बीच जाएंगे. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान तिथि 19 अप्रैल है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें