Lok Sabha Election 2024. पीलीभीत. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्णिम युग के रूप में भारत मोदी के नेतृत्व में ग्लोबल पावर बनने की ओर अग्रसर है.

सीएम योगी ने कहा कि हम सभी ने बदलते हुए भारत को देखा है. बदलते भारत में सुरक्षा, सम्मान, विकास परियोजनाएं और गरीब कल्याण योजनाओं का कोई सानी ही नहीं है. गुरु नानक देव का जन्म जिस भूमि पर हुआ था, वह कभी अखंड भारत का हिस्सा था. कांग्रेस की कुटिल चालों से देश का विभाजन हुआ, लेकिन सिख भावना और भारत की आस्था का सम्मान करते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व में करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण संभव हो पाया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार के लिए वोट की अपील की.