Lok Sabha Election 2024: नई दिल्ली. दिल्ली में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने के मामले में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे की तस्वीर शुक्रवार को साफ होने की संभावना है. दोनों दलों के नेताओं के बीच शुक्रवार को बैठक होगी. इससे पहले उनके बीच आठ जनवरी को बैठक हुई थी, मगर सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन सकी थी. दरअसल कांग्रेस को आम आदमी पार्टी दो सीट ही दे रही थी, जबकि कांग्रेस चार सीट मांग रही थी. दिल्ली में सात सीटें हैं.
कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के अनुसार उनके नेताओं के बीच दिल्ली की लोकसभा सीटों के बंटवारे के मामले में शुक्रवार की शाम बैठक होगी. कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर पर होने वाली बैठक में अन्य राज्यों में सीट बंटवारे पर भी चर्चा होने की संभावना है. दिल्ली के मामले में दो दलों में सहमति बनने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस को आम आदमी पार्टी तीन सीट देने के लिए तैयार है, वहीं कांग्रेस भी तीन सीट मिलने की बात पर मान जाएगी.
सूत्रों अनुसार कांग्रेस पूर्वी दिल्ली व उत्तर पूर्वी दिल्ली में से एक सीट चाहती है, वहीं वह उत्तर पश्चिम और दक्षिण दिल्ली सीट पर दावा करेगी. आम आदमी पार्टी को उसकी इस मांग पर कोई दिक्कत नहीं है. दरअसल पांच साल पहले उसके टिकट पर दक्षिण दिल्ली से चुनाव लड़े राघव चड्ढ़ा पंजाब से राज्यसभा के सांसद बन चुके है, वहीं पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ी आतिशी दिल्ली सरकार में मंत्री है और उत्तर पश्चिम से चुनाव लड़े गुगन सिंह आप से नाता तोड़ चुके है.