भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। दूसरे दिन गुरुवार को तीन उम्मीदवारों ने 3 नामांकन पत्र जमा किए। अब तक कुल 6 प्रत्याशियों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल किया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि नाम निर्देशन प्रक्रिया के दूसरे दिन सीधी में 1, मंडला (अजजा) में 1 और बालाघाट में 1 प्रत्याशी ने एक-एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। पहले चरण के लोकसभा संसदीय क्षेत्र जबलपुर और छिंदवाड़ा में अब तक किसी भी कैंडिडेट ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए उम्मीदवारों के शपथ-पत्र व अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं।
अवकाश के दिन जमा नहीं होंगे नामांकन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालयों में अवकाश के दिन नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को चतुर्थ शनिवार (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट) के तहत अवकाश होने और 24 और 25 मार्च को सार्वजनिक अवकाश (Holi) होने से इन दिनों में नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे।
आपको बता दें कि पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 मार्च को जाएगी। नामांकन दाखिल कर चुके अभ्यर्थी 30 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं मतगणना 4 जून को होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक