भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज मध्य प्रदेश में बची हुई 5 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को टिकट दिया गया है। वह कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ के सामने चुनाव लड़ेंगे। वहीं उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर, इंदौर से शंकर लालवानी और बालाघाट से भारती परिधि को टिकट दिया गया है। बालाघाट में सांसद ढाल सिंह बिसेन का टिकट काटकर पार्षद भारती पारधी को मौका दिया है। वहीं इंदौर से वर्तमान सांसद शंकर लालवानी को रिपीट किया गया है। हाल ही में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में कहा था कि सुनने में आया है कि उनकी टिकट कट गई है। हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि वे मजाक कर रहे थे।
जानें सभी प्रत्याशियों के बारे में
भारती पारधी
नीरज काकोटिया, बालाघाट। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में बालाघाट-सिवनी लोकसभा से पंवार समाज की भारती पारधी को प्रत्याशी बनाया गया है। भारती पारधी वर्तमान में पार्षद हैं। बालाघाट पंवार बाहुल्य जिला है। उनके दादा ससुर स्वर्गीय भोलाराम पारधी सांसद रहे हैं। वह महिला मोर्चा व जिला संगठन में कई पदों पर कार्य कर चुकी हैं। भाजपा ने वर्तमान सांसद डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन का टिकिट काटकर इन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा यहां पिछले 6 चुनाव से लगातार जीत दर्ज कर रही है।
सावित्री ठाकुर
सावित्री ठाकुर महिलाओं के साथ शराब बंदी कार्यक्रम चल चुकी हैं। वर्तमान में वह आदिवासी महिला विकास परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री हैं। वह 2003 में जिला पंचायत सदस्य से लेकर भाजपा राष्ट्रीय किसान मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रही हैं।
शैक्षणिक योग्यता – हायर सेकेंडरी
राजनीतिक दायित्व :
1. 2003 में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित वार्ड नंबर 27 से ।
2. 2004 में जिला पंचायत अध्यक्ष धार निर्वाचित (कार्यकाल 2004 से 2009 तक)
3. 2010 से भारतीय जनता पार्टी धार में जिला उपाध्यक्ष पद पर संगठन में कार्य किया ।
4. 2013 में कृषि उपज मण्डी समिति, धामनोद डायरेक्टर के पद पर निर्वाचित ।
5. 2014 में लोकसभा सांसद पद पर निर्वाचित (कार्यकाल 2014 से 2019 तक)
6. 2017 में भाजपा राष्ट्रीय किसान मोर्चा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत ।
7. राष्ट्रीय स्तर पर, प्रदेश स्तर पर अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा में कार्यकारिणी सदस्य पद पर कार्य किया ।
8. वर्तमान में आदिवासी महिला विकास परिषद राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत ।
9. वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, मध्य प्रदेश मनोनीत ।
सामाजिक गतिविधियां
1996 से 2003 तक एक स्वयंसेवी संस्था (वास्पस) सिमरोल का आगमन हुआ और उस संस्था में जुड़कर उन्होंने महिला समन्वय के पद पर रहकर धार, खरगोन और इंदौर के समस्त गांवों में आदिवासी गरीब, पिछड़ी, अशिक्षित महिलाओं के उत्थान जैसे निम्नलिखित कार्यों की शुरुआत की। सबसे पहले बचत करने के लिए महिलाओं के स्वयं सहायता बचत समूह प्रत्येक गांव में बनाए गए और छोटी-छोटी बचत के बारे में प्रतिदिन सुबह-शाम बैठक ली और उनके भविष्य के लाभ के बारे में समझाना, उनके समूह के खाते बैंकों में खुलवाना, बैंकों से रोजगार हेतु ऋण दिलवाना, अगरबत्ती बनाने का महिलाओं को प्रशिक्षण देना जैसे कई कार्य उन्होंने किए। साथ ही आदिवासी किसानों के खेतों में मेड़बंदी करवाना, सामाजिक कुरीतियों को दूर करना, महिलाओं के साथ शराब बंदी कार्यक्रम चलाना, शासन की योजनाओं से सभी को जोड़ना, बाल विकास केंद्र के माध्यम से बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा देना जैसे काम भी उन्होंने किए।
विवेक बंटी साहू
बीजेपी ने छिंदवाड़ा में जन्मेंविवेक बंटी साहू पर भरोसा जताया है। उन्हें पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के सामने चुनावी मैदान में उतारा है।
शिक्षा – हायर सेकेंडरी
पेशा – व्यवसाय ( जमीन, होटल , कार एजेंसी, ज्वेलर्स, मैरिज लॉन)
करीब 12 साल पूर्व कांग्रेस से भाजपा में आए थे 5 साल से जिला भाजपा अध्यक्ष
2018 और 2023 में विधानसभा चुनाव कमलनाथ से हारे
शंकर लालवानी
बीजेपी के शंकर लालवानी इंदौर क्षेत्र से 17वी लोकसभा मे सांसद है। उन्होंने पहले पार्षद का चुनाव लड़ा, फिर MIC मेम्बर बने, इसके बाद नगर निगम में सभापति का कार्यभार संभाल चुके हैं। नगर अध्यक्ष बीजेपी और फिर इंदौर विकास प्राधिकरण में उन्होंने अध्यक्ष का पद भी संभाला हैं ।
अनिल फिरोजिया
अनिल फिरोजिया उज्जैन से सांसद हैं। फिरोजिया 2013 से 2018 तक उज्जैन जिले के तराना निर्वाचन क्षेत्र से मध्य प्रदेश विधान सभा के सदस्य थे। उन्होंने शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, उज्जैन से वाणिज्य स्नातक की उपाधि प्राप्त की है।
राजनीतिक करियर
फिरोजिया 2013 से 2018 तक तराना से मध्य प्रदेश विधानसभा सदस्य थे। 24 जुलाई 2019 से, वह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण समिति के सदस्य हैं। वह 13 सितंबर 2019 से खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण पर स्थायी समिति और विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक