भोपाल. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 का माहौल पूरे शबाब पर है. 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान होगा. 19 अप्रैल को 6 सीटों पर पहले चरण का चुनाव होगा. इससे पहले प्रदेश की सियासत में दखल रखने वाली बीजेपी की फायरब्रांड नेता एंव पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने X पर पोस्ट कर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने अपने ही एक 17 साल पुराने बयान पर सफाई दी है.
दरअसल, उमा भारती ने 2007 में भाजपा से अलग होकर भारतीय जनशक्ति पार्टी बनाई थी. उस समय गुजरात इकाई में भी उमा भारती ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को खड़ा किया था. इस दौरान उमा भारती जब प्रचार के लिए गुजरात पहुंचीं, तो उन्होंने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिया था. जिसको लेकर अब उन्होंने सोशल मीडिया X पर सफाई दी है.
उमा भारती ने X पर लिखा है कि…
”मोदी विरोधियों ने 2014 से मेरे जिस वीडियो को जो मोदी जी के बारे में है वह फिर दिखा रहे हैं. वैसे भी यह मोदी विरोधियों की वैचारिक दरिद्रता का प्रतीक है. 2014 में जब मैंने चुनाव आयोग में इस पर आपत्ति दर्ज करने की कोशिश की तो मोदी जी ने ही मुझे कहा कि इसका खंडन करने की जरूरत नहीं है ‘उनको बकने दो.”
”भाजपा से निकाले जाने के बाद जब मैंने ‘भारतीय जनशक्ति’ बनाई तब 2007 में गुजरात विधानसभा में भारतीय जनशक्ति पार्टी की गुजरात इकाई ने उम्मीदवार खड़े कर दिए. जब मैं वहां चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंची तब जाते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उस समय पर मुझे लिखित में गुजरात के बारे में जो जानकारी दी उसका मैंने प्रेस में उल्लेख किया.”
”प्रेस कांफ्रेंस के बाद जब मैंने गुजरात का रोड से दौरा शुरू किया, लोगों से मिली, विकास का प्रकाश अपनी आंखों से देखा तो मुझे अपने ही वक्तव्य का गहन पश्चाताप हुआ, फिर मैंने दोबारा प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी ही बातों का खंडन करते हुए अपने सभी उम्मीदवारों को मोदी जी के समर्थन में वापस ले लिया.”
”यह कितनी बड़ी मूर्खता का अंधेरा है कि मेरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को दिखा रहे हैं तथा दो दिन बाद की गई दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को नहीं दिखा रहे हैं. मैं मोदी विरोधियों के इस मूर्खतापूर्ण कदम की घोर निंदा करती हूं.”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक