भोपाल: बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। मध्य प्रदेश की 24 सीट पर घोषणा की गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक बार फिर खजुराहो से चुनाव लड़ेंगे। वीडी शर्मा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। वीडी शर्मा ने कहा कि लोकसभा में सभी 24 सीट ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीतेंगे। जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। मध्य प्रदेश में सभी 29 लोकसभा की सीट जीतेंगे। सांसदों के टिकट काटे जाने पर वीडी शर्मा ने कहा कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है कुछ को टिकट मिलता है कुछ के टिकट काटे जाते हैं।

आइए वीडी शर्मा के राजनीतिक करियर पर नजर डालते हैं। वीडी शर्मा खजुराहो लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। वीडी शर्मा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से की थी। उन्हें 1990 के दशक में मध्य प्रदेश में आरएसएस की छात्र शाखा एबीवीपी को मजबूत करने का श्रेय दिया जाता है।

Lok Sabha Election 2024: पूर्व CM शिवराज को विदिशा से मिला टिकट, 4 बार के मुख्यमंत्री रहे, 5 बार यहीं से बने थे सांसद, जानें राजनीतिक सफर

वीडी शर्मा की शिक्षा
1993-2009 एम.एस.सी (एग्रीकल्चर, एग्रोनामी), कृषि महाविद्यालय –ग्वालियर जे.एन.के.वि.वि.- जबलपुर
1989 – 1991 – बी.एस.सी. (एग्रीकल्चर), कृषि महाविद्यालय – ग्वालियर
1985 – 1986 – हायर सेकेंडरी, म.प्र. मा. शि. मंडल, भोपाल

विद्यार्थी परिषद
2007-2009 – राष्ट्रीय महामंत्री
2001-2005 – राष्ट्रीय मंत्री
2007-2014 – क्षेत्रीय संगठन मंत्री, मध्यभारत
2001-2005 – प्रदेश संगठन मंत्री- महाकौशल
1993-94 – प्रदेश मंत्री- मध्य भारत
1993-94 – विभाग संगठन मंत्री- उज्जैन
1993-94 – विभाग प्रमुख- ग्वालियर

भारतीय जनता पार्टी
2013 – भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश
2016-2020 – प्रदेश महामंत्री – भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश
2019 – भाजपा सांसद – खजुराहो लोकसभा
15.02.2020 – वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश- भाजपा

अवार्ड
MIT, पूणे द्वारा Youth Leader Award प्रदान किया गया.
वर्ष 2018 में दिल्ली के प्रतिष्ठित कलाम फाउंडेशन द्वारा कलाम इनोवेशन एंड गवर्नेंस अवार्ड (K.I.G.A.) से सम्मानित किया गया.
युवाओं को नेतृत्व प्रदान करने, सामाजिक कार्यों हेतु प्रेरित करने के लिये अनेकों शासकीय व सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया.

Lok Sabha Election: जबलपुर सीट पर BJP ने आशीष दुबे को दिया टिकट, संघ और संगठन से रहे हैं अच्छे संबंध, कई अहम पदों की संभाल चुके हैं जिम्मेदारी

भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा मंच का गठन

देश में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ “भ्रष्टाचार के विरुद्द युवा- Youth Against Corruption” मंच का गठन वर्ष 2012 में किया गया. जिसके राष्ट्रीय सह-संयोजक के रूप में विष्णुदत्त शर्मा ने 2 वर्ष तक कार्य के दौरान देशभर में प्रवास करते हुए देश के कई राज्यों में भ्रष्टाचार के विरुद्द जनजागरण एवं विभिन्न आन्दोलन एवं प्रदर्शनों में प्रभावी नेतृत्व प्रदान किया.

वीडी शर्मा ने तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट की बेशकीमती भूमि घोटाले के खिलाफ सितम्बर 2012 में बालाघाट से गोंदिया (महाराष्ट्र) तक पदयात्रा की. परिणाम स्वरुप प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ FIR दर्ज हुई. इसके अलावा उन्होंने देशभर में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं तत्कालीन केंद्र सरकार के खिलाफ मार्च 2012 में दिल्ली में भारतीय संसद का घेराव करते हुए विशाल प्रदर्शन किया.

लोकसभा चुनाव 2024: टिकट मिलने के बाद शिवराज सिंह की आई पहली प्रतिक्रिया, कहा- जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा

देशभर में शिक्षा के व्यापारीकरण और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन

शर्मा ने मध्यप्रदेश के निजी मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए होने वाली डीमेट परीक्षा में प्रदेश के गरीब किन्तु प्रतिभावान छात्रों को भी समान अवसर दिलाने के लिए कड़ा संघर्ष करते हुए व्यापक आन्दोलनों का नेतृत्व किया. जिसके परिणाम स्वरुप सर्वोच्च न्यायलय द्वारा डीमेट में 50% सीटें MERIT के लिए आरक्षित हुई. साथ ही वर्त्तमान में केंद्र सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर NEET (National Eligibility Entrance Test) लागू होने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

सामाजिक कार्यों में सदैव सक्रिय सहभाग

मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु अ.भा.वि.प. ने राष्ट्रीय स्तर पर एक अध्ययन दल का गठन किया, जिसका वीडी शर्मा ने नेतृत्व किया. अध्ययन यात्रा के माध्यम से नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक (म.प्र.) से लेकर संगम स्थल भरूच (गुजरात) तक लगभग 2,200 कि.मी. लम्बी अध्ययन यात्रा करते हुए नर्मदा नदी में लगातार हो रहे प्रदुषण के खिलाफ व्यापक जन-जागरण करने के साथ ही माँ नर्मदा का अवैध रूप से हो रहे दोहन एवं विभिन्न नुक्सान दे रहे प्रमाणिक तथ्यों एवं यात्रा के दौरान कई स्थानों से एकत्रित किए गए जल व मिट्टी के नमूनों की लेबोरेटरी से जांच करवाकर प्राप्त सभी तथ्यों के आधार पर NGT में याचिका दायर कराई. जिसके परिणाम स्वरुप न्यायलय ने मध्यप्रदेश सरकार को नर्मदा नदी को प्रदुषण मुक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाने एवं सम्बंधित विभागों द्वारा इस हेतु किये जाने वाले प्रयासों से न्यायलय को नियमित रूप से अवगत कराने का आदेश प्रदान किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम आना प्रारंभ हुए है. वर्त्तमान में भी इस याचिका पर कार्य हो रहे हैं.

विद्यार्थी कल्याण न्यास (स्वयंसेवी संस्था) – संस्थापक सदस्य – इस संस्थान द्वारा विगत कई वर्षों से समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्गों के सामाजिक उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे हैं.

32 साल से राजनीति में सक्रिय हैं शर्मा

विष्णु दत्त शर्मा का जन्म 1 अक्टूबर 1970 को मुरैना जिले के सुरजनपुर गांव में हुआ. करीब 32 साल से राजनीति में सक्रिय हैं. शुरुआत एबीवीपी से की. चंबल क्षेत्र में भाजपा का बड़ा ब्राह्मण चेहरा माने जाते हैं. संघ के भी चहेते हैं. शर्मा ने अपने राजनीतिक करियर के दौरान कई आंदोलन किए. भ्रष्टाचार के खिलाफ पदयात्रा भी निकाली, जो बालाघाट से शुरू हुई थी. उन्होंने नर्मदा में प्रदूषण को लेकर भी काफी अध्ययन किया और एनजीटी में मामला भी दायर किया था. शर्मा की पहचान जमीनी नेता के रूप में होती है.

BIG BREAKING: MP की 24 सीटों पर BJP ने किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, शिवराज सिंह और सिंधिया यहां से लड़ेंगे चुनाव, देखें पूरी लिस्ट 

शर्मा का राजनीतिक करियर

वर्ष 1986 में विद्यार्थी परिषद में सक्रिय हुए.
1993 से 1994 तक मप्र राज्य सचिव रहे.
वर्ष 1995 से 2013 तक संगठन के प्रचारक रहे.
2001 से 2007 तक एबीवीपी राज्य संगठन सचिव रहे.
इसके बाद एबीवीपी के राष्ट्रीय सचिव का पद संभाला.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन सचिव बने.
2007 से 2009 तक एबीवीपी के राष्ट्रीय महासचिव रहे.
वर्ष 2013 में विधिवत रूप से भाजपा में आए.
वर्ष 2013 से 2018 तक भाजपा में प्रचारक रहे.
अगस्त 2016 से प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी संभाली।
2015 में नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपाध्यक्ष भी रहे.
केंद्र की मोदी सरकार ने दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के तौर पर यह दायित्व सौंपा था.
2019 में खजुराहो से लोकसभा सदस्य चुने गए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H