मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। देश में सात चरणों में मतदान होंगे, तो मध्य प्रदेश में चार फेस में वोटिंग होगी। वहीं प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर 7 मई को जनता अपना सांसद चुनेंगी। राजधानी के 2,363 केंद्र पर 23 लाख मतदाता नया सांसद चुनेंगे। भोपाल संसदीय क्षेत्र में भोपाल की सात और सीहोर की एक विधानसभा शामिल है।
तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। जिसमें भोपाल, राजगढ़, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर और विदिशा शामिल है। तीसरे चरण की अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी। उम्मीदवार 19 अप्रैल तक नामांकन जमा कर सकेंगे। 20 अप्रैल नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी। वहीं 7 मई को वोट डाले जाएंगे।
भोपाल लोकसभा क्षेत्र की कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों में 7 मई को मतदान होगा। इनमें सात भोपाल और एक सीहोर का विधानसभा क्षेत्र शामिल है। नया सांसद चुनने के लिए दो हजार 363 केंद्रों पर कुल 23 लाख 29 हजार मतदाता वोटिंग करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल लोकसभा सीट पर 7 मई को चुनाव होंगे। जिसकी मतगणना 4 जून को होगी। उन्होंने बताया कि भोपाल लोकसभा क्षेत्र में 23 लाख 29 हजार 892 मतदाता है। जिसमें 11 लाख 95 हजार 428 पुरुष, 11 लाख 32 हजार 454 महिला और 177 थर्ड जेंडर और 1833 सर्विस मतदाता है। वोटिंग के लिए 70 आदर्श और 111 पिंक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक